अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही फ्लैट दो व्यक्तियों को बेचा

चांदूर बाजार के हिवसे को लगाया 20 लाख का चुना

* धोखाधडी करने वाले नरेश साहू व समाधान मालवे नामजद
अमरावती/ दि.11 – चांदूर बाजार के विवेक हिवसे को उषा रेसिडेन्सी का फ्लैट 20 लाख रुपए में बेचकर बकायदा पंजीकृत रजिस्ट्री कराई. इसके बाद नरेश साहू और समाधान मालवे ने मिलीभगत कर वहीं फ्लैट भीमराव भगत नामक व्यक्ति को बेचने के लिए बयान चिठ्ठी कर दी. एक ही फ्लैट दो लोगों को बेचने की बात समझ में आते ही हिवसे की शिकायत पर साहु और मालवे के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
नरेश देविदास साहू (चेतनदास बगीचा के पास, मसानगंज, अमरावती) व समाधान रघुनाथजी मालवे (कामुंजा, तहसील, जिला अमरावती) यह दोनों दफा 420, 34 के तहत नामजद किये गए धोखाधडी करने वाले आरोपियों के नाम हैं. विवेक विनायकराव हिवसे (40, एचपी गैस गोदाम के पास, अमरावती रोड, चांदूर बाजार) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने खेत सर्वे क्रमांक 2074/2 अ व 204/2 ब के 1 हेक्टेअर 75 आर जमीन पर फ्लैट क्रमांक 1 जिसका क्षेत्रफल 934.60 चौ. मिटर है. ऐसे वर्ण की जगह पर उषा रेसिडेन्सी फ्लैट क्रमांक 303 कोे 20 जून 2020 के दिन खरीदा था. वहीं फ्लैट 5 नवंबर 2020 को रविंद्र भीमराव भागवत को रजिस्टर बयाना चिठ्ठी देकर आरोपी नरेश साहू व समाधान मालवे ने मिलकर शिकायतकर्ता विवेक हिवसे को 20 लाख रुपए का चुना लगाकर धोखाधडी की. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की सहायक पुलिस निरीक्षक सालाखे तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button