अमरावती

लाखों रूपये खर्च करके भी रास्ते की वही दुर्दशा

भ्रष्टाचार की जांच करने की गांव वासियों की मांग

चांदुर रेल्वे/ दि. 20-अमरावती भानखेड मार्ग मालखेड यह अत्यंत भीडभाड वाला रास्ता है. इस रास्ते पर सुधार के नाम पर लाखों रूपये खर्च किए जाते है. परंतु रास्ते की दुर्दशा कभी भी नहीं बदलती. जिसके कारण ऐसा लगता है कि इस रास्ते के काम में भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा. ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
अमरावती छत्री तालाब मार्ग भानखेड से मालखेड यह 17 किमी दूरी पर है. इस रास्ते पर भानखेड, मोगरा, हातला, कस्तुरा लालखडे यात्रा के लिए तथा महाराष्ट्र में प्रसिध्द अवधूत महाराज का देवस्थान के सावंगा विठोबा व मालखेड ऐसे गांव आते है. इन सभी गांवों में से शिक्षा के लिए विद्यार्थी अमरावती में दुपहिया तथा ऑटो से आना-जाना करते है. अमरावती से पलसखेड इस मार्ग पर जिप शाला, निजी शाला, विद्यालय स्थानीय स्वराज्य संस्था में कार्यरत तथा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी रोज आना जाना करते है. इसके अलावा किसान खेत माल व व्यापारी दृष्टिकोण से इस रास्ते पर यातायात होता. फिर भी इस रास्ते पर सुधार के लिए अनदेखा किया जा रहा है. जिसके कारण रास्ते की जांच की जाए, ऐसी मांग गांववासियों ने की है.

Related Articles

Back to top button