अमरावती

कनिष्ठ महाविद्यालय के वृध्दिगत पदो को अनुदान सहित मंजूरी दी जाए

प्रा. श्रीकांत देशपांडे की मांग

  •  विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने जताया विश्वास

    अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – राज्य के अनुदानित कनिष्ठ महाविद्यालय (State Granted Junior Colleges) के शिक्षको के वृध्दिगत पदों को अनुदान सहित मंजूरी लेने की मांग प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने की है. इसी संबंध में प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने अन्य शिक्षक विधायको के साथ मिलकर आज विधानभवन में विधानसभा अध्यक्ष नानासाहब पटोले (Assembly Speaker Nanasaheb Patole) के साथ चर्चा की. इस दौरान नानासाहब पटोले ने अनुदानित कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षको की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस समय विधायक श्रीकांत देशपांडे, विधायक दत्तात्रय सावत, विधायक बालाराम पाटिल, विधायक किशोर दराडे व संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.

Back to top button