अमरावती

बिजली अभियंता के कुर्सी को पहनाई साडी

एमआयएम के आंदोलन से अधिकारियों का दफ्तर छोड पलायन

अमरावती/दि.12 – रमजान महीने में शहर के मुस्लिम बहुल बस्तियों के स्ट्रीट लाइट बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. रात को जब लोग रोजा अफ्तारी कर मस्जिदों में नमाज अदा करने जाते है, तो सारे गली महौल्लो में स्ट्रीट लाइट बंद रहने के कारण अंधेरा रहता है. जिस पर कई बार बिजली अभियंता को अनुरोध करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट की बिजली शुरु नहीं की जाती. जिस पर बिजली अभियंता को सबक सिखाने एमआयएम के कार्यकर्ता अब्दुल नाजिम के नेतृत्व में भाजीबाजार स्थित बिजली कार्यालय धमके. लेकिन एमआयएम के आंदोलन की भनक लगते ही बिजली अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय से पलायन कर चुके थे. जिससे गुस्साए एमआयएम कार्यकर्ताओं ने बिजली अभियंता के कुर्सी को साडी पहनाकर यदि रमजान काल में बिजली की समस्या आयी तो अधिकारियों का मुंह काला करने की चेतावनी दी.
एमआयएम के इस आंदोलन के बाद बिजली कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए और उन्होंने क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट शुरु किए. इस आंदोलन से क्षेत्र वासियों ने अब्दुल नाजिम की प्रशंसा कर शुक्रिया अदा किया. अांदोलन में अकिल पहलवान, अनिस खान, जकिमुल्ला, अहमद शाह, समीर शाह, अब्दुल निसार, रिजवान अजमत आदि उपस्थित थे.

Back to top button