अमरावती

14 दिन बाद शाला में बजी घंटी

दीपावली का अवकाश हुआ खत्म

अमरावती/दि.23– दीपावली के पर्व पर दी गई 14 दिन की छुट्टियों के बाद गत रोज जिले की डेढ हजार से अधिक शालाओं में विद्यार्थियों की वापसी हुई और 14 दिन के अंतराल पश्चात शालाओं में घंटी बजने की आवाज सुनाई दी. वहीं शालाएं खुलने से पहले ही जिले के शिक्षकों द्वारा शाला में पूर्व तैयारी की गई थी तथा 14 दिन की छुट्टियों के बाद शालाएं शुरु होने के चलते शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में उत्साहवाला वातावरण दिखाई दिया.
बता दें कि, इस वर्ष दीपावली की छुट्टी 21 नवंबर तक दी गई थी, जिसके खत्म होने के बाद कल बुधवार को जिले की सभी सरकारी व निजी शालाएं एक बार फिर खुल गई तथा सभी शालाओं की कक्षाओं में विद्यार्थियों की अच्छी खासी हाजिरी दिखाई दी. जिसके चलते विगत 14 दिनों से सन्नाटे में रहने वाले शाला परिसरों में एक बार फिर बच्चों का शोरगुल सुनाई देना शुरु हुआ.

* दीपावली की छुट्टी पश्चात दूसरे सत्र में शालाएं शुरु हो गई है. ऐसे में जिले के सभी शिक्षकों ने शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए प्रयास करना चाहिए. ताकि सर्वगुण संपन्न विद्यार्थी तैयार हो सके.
– बुद्धभूषण सोनवणे,
शिक्षाधिकारी (प्राथमिक),
अमरावती जिप

Related Articles

Back to top button