अमरावतीविदर्भ

मोझरी में डेंग्यू सदृश्य बीमारी का कहर

बालिका की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप

तिवसा – तहसील के गुरूदेव नगर (गुरूकुंज) ग्राम पंचायत में विगत दो माह से कोरोना सदृश्य बीमारी का कहर जारी है. तथा लगभग हर घर में मौसमी बूखार के मरीज पाये जा रहे है. वहीं चार दिन पहले गांव में एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. जिसके चलते संतप्त ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिससे हालात बिगड गये है.

गांववासियों का आरोप है कि, विगत अनेक दिनों से गांव में मौसमी बूखार के मरीज बढ रहे है और यह बूखार डेंग्यू या मलेरिया अथवा अन्य किसी बीमारी का है यह फिलहाल किसी के समझ में नहीं आ रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. इसी दौरान राष्ट्रसंत कालोनी निवासी अतूल अवतनकर की आठ वर्षीय पुत्री की विगत २४ अगस्त को अज्ञात बूखार से पीडित रहने के चलते मौत हो गयी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हडबडाकर जागा और गांव में किटनाशक दवाईयों का छिडकाव शुरू किया गया. छिडकाव करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांववासियों की जबर्दस्त नाराजगी का सामना करना पडा.

गांव में गंदगी का साम्राज्य

आरोप है कि, गांव की साफ-सफाई की ओर अनदेखी होने से समस्याएं बढी है. ग्राम पंचायत प्रशासन की मनमानी को लेकर लोगों में रोष है. बताया जाता है कि गांव में जगह-जगह गोबर के ढेर लगे है. रोड पर गंदे पानी के तालाब बन गए है. नालियां गजबजा रही है. लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कोई रोग प्रतिबंधात्मक उपाय योजना नहीं की गई. बालिका की मौत के दूसरे दिन २५ अगस्त को जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे, जिला वैद्यकीय अधिकारी डॉ. दिलीप रणमाले, तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. ज्योत्सना पोटपीटे, गटविकास अधिकारी चेतन जाधव, उपसभापती वानखडे समेत टीम गुरूदेव नगर पहुंची. जांच-पडताल आरंभ की है.

अकोला की टीम पहुंची

अकोला की वैद्यकीय टीम ने गांव पहुंचकर जांच की. स्वास्थ्य सहायक संचालक डॉ. भंडारी, आरोग्य पर्यवेक्षक हातगांवकर, निलेश चव्हाण, अनिल जाधव समेत अमरावती जिला मलेरिया अधिकारी मुंद्रे, राहुल कोल्हे, गजेंद्र तराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत इंगले, आरोग्य सहायक गवई, राठोड, शेख हैदर अली, अशोक राठोड, घुगे, वालके सहित आरोग्य सैनिक प्रज्ञा तिजारे, क्षेत्रीय कर्मचारी संभे, ठाकरे, चव्हाण, पांडे, दरूर के साथ सह आशा वर्कर रूखमा बेले, पाटील, कांबले, शेंडे ने मोझरी-गुरूदेव नगर का निरीक्षण किया..

Related Articles

Back to top button