अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला परिषद निर्माण विभाग के निविदा कक्ष पर लगाया सील

ऐन मार्च एंडींग में ही बडी धामधूम

* खुद को दिक्कत में लाए जाने की शिकायत
अमरावती/दि.26– स्थानीय जिला परिषद के निर्माण विभाग में महत्वपूर्ण रहनेवाले निविदा कक्ष को विगत 20 मार्च की रात 10 बजे के आसपास सील लगा दी गई. एक न्यायालयीन मामले में कर्मचारियों के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को गायब कर खुद को दिक्कत में लाए जाने का यह प्रकार रहने की बात शिकायतकर्ता प्रवीण वानखडे द्वारा कही गई है. जिन्होंने इस बारे में सीईओ के पास शिकायत भी की है.
जानकारी के मुताबिक निर्माण विभाग के निविदा कक्ष में कार्यरत रहनेवाले कर्मचारी को एक मामले में निलंबित किया गया था. जिसके द्वारा सक्षम न्यायालय से स्थगनादेश हासिल किए जाने के चलते प्रवीण वानखडे रिस्टेट करते हुए उनसे निविदा कक्ष का प्रभार हटा लिया गया. परंतु अपना प्रकरण न्यायप्रविष्ट रहने के चलते प्रवीण वानखडे ने निविदा कक्ष की चाबी को आवक-जावक विभाग में जमा करा दिया. साथ ही शिकायत दर्ज कराई की निविदा कक्ष के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गायब करते हुए उन्हें दिक्कत में डालने का प्रयास किया जा सकता है. ऐसे में 20 मार्च की दोपहर 3 बजे उनके द्वारा निविदा कक्ष की चाबी जमा कराए जाने के बाद उसी रात 10 बजे के आसपास निविदा शाखा के दरवाजे को सील कर दिया गया. जिस पर केवल एक कर्मचारी का ही हस्ताक्षर दिखाई दे रहा है. जबकि सील लगाते समय अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के हस्ताक्षर लेना भी जरुरी होता है और ऐसा नहीं होने के चलते इसे लेकर संदेह होने की बात प्रवीण वानखडे द्वारा कही गई है. साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि, भविष्य में यदि निविदा शाखा से कोई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड या दस्तावेज गायब होते है, तो इसके लिए वे बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं रहेंगे. फिलहाल यह विषय निर्माण विभाग में अच्छा-खासा चर्चा में चल रहा है.

Back to top button