अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमडी ड्रग मामले का दूसरा आरोपी भी धरा गया

ट्रांसपोर्ट नगर से हुई शेख तनवीर की गिरफ्तारी

अमरावती/दि.27 – विगत 20 मार्च को नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने कडबी बाजार में कलंदर बाबा की दर्गाह के पास से एमडी ड्रग की विक्री कर रहे रमेश चौधरी नामक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 62 ग्राम एमडी ड्रग की खेप बरामद की थी. इस कार्रवाई के समय रमेश चौधरी का दर्यापुर निवासी तनवीर नामक साथीदार भाग निकलने में कामयाब हो गया था. जिसे पुलिस ने विगत 25 मार्च को ट्रांसपोर्ट नगर परिसर से धर दबोचा और अब तनवीर से एमडी ड्रग की सप्लाय चेन को लेकर पूछताछ की जा रही है.
जांच के दौरान पता चला है कि, दर्यापुर में रहनेवाला शेख तनवीर शेख रफीक (28, जीनतपुरा) नामक यह आरोपी ही रमेश चौधरी को एमडी ड्रग की खेप लाकर दिया करता था और उसे प्रति खेप पहुंचाने के लिए 5 हजार रुपए मिला करते थे. ऐसे में अब पुलिस तनवीर से यह जानने का प्रयास कर रही है कि, वह किस व्यक्ति के पास से एमडी ड्रग की खेप लाया करता था तथा रमेश चौधरी के अलावा और किन-किन लोगों को एमडी ड्रग की खेप पहुंचाया करता था. गिरफ्तार किए जाने के बाद शेख तनवीर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 28 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी हुआ.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व गाडगे नगर विभाग सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार के नेतृत्व में पीआई जनार्दन सालुंखे, एपीआई योगेश इंगले, पीएसआई गजानन विधाते, एएसआई अजय गाडेकर व विजय पेठे, पोहेकां सैयद इमरान, सुधीर सोनपरोते व शिवनाथ आंधले, नापोकां दिनेश नांदे, पोकां इमरान व किशोर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button