कोरोना टीके का दूसरा डोज देने की प्रक्रिया शुरु
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे व उज्वला मोहोड को लगाया दूसरा टीका
अमरावती/दि.16 – जिले में कोरोना प्रतिबंधक टीके का दूसरा डोज देने की प्रक्रिया शुरु की गई है. जिले में टीकाकरण की पहली व्यक्ति रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे व महिला वैद्यकीय अधिकारी उज्वला मोहोड ने कल दूसरा टीका लगाया.
पहले चरण में कोरोना प्रतिबंध के लिए काम करने वाले फ्रन्टलाईन वर्कर्स को यह टीका दिया जा रहा है. पहले डोज के बाद 28 दिन पश्चात दूसरा टीका लगाया जा रहा है. जिले में 16 जनवरी को इस मुहिम का शुभारंभ हुआ. पहले दिन 440 लोगों ने टीके लगवाये थे. उसके बाद टीकाकरण की रफ्तार बढाई गई. अब तक तकरीबन 11 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है, इस तरह की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले ने दी. पहले दिन टीकाकरण हुए लोगों को कल दूसरा टीका लगाया गया. जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम समेत अनेक डॉक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी का इसमें समावेश था.
पहले चरण में 16 हजार 262 हेल्थ केअर वर्कर का टीकाकरण अपेक्षित है. कोविड शिल्ड व वैक्सीन दो लस का टीकाकरण में समावेश है. टीकाकरण का दूसरा डोज भी प्राप्त होने से शरीर में सक्षम प्रतिकार शक्ति यंत्रणा निर्माण होकर कोरोना पर मात करने का विश्वास निर्माण हुआ है. यह टीका सुरक्षित है. पहले चरण के सभी कोविड योध्दाओं ने तत्काल टीका लगाना चाहिए, इस तरह का आह्वान अजय साखर व उज्वला मोहोड ने किया है.