अमरावतीविदर्भ

विद्यापीठ की व्दितीय ऑनलाइन आमसभा २८ अक्तूबर को

ऑनलाइन सभा को सिनेट सदस्य डॉ.मनीष गवई का विरोध

अमरावती/दि.१८ – ऑनलाइन पध्दति से संगाबा अमरावती विद्यापीठ की व्दितीय आमसभा २८ अक्तूबर, २०२० को आयोजित की गई है, ऐसी सूचना सभी अधिसभा सदस्यों को दी गई है, लेकिन नए विद्यापीठ कानून के अंतर्गत यह सभा विद्यापीठ के दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होेने के कारण जब संसद व विधानसभा का अधिवेशन ऑनलाइन नहीं लिया जा रहा है तो सिनेट सभा ऑनलाइन लेने पर  जोर दिया जा रहा है, ऐसा सवाल सभी अधिसभा सदस्यों ने उपस्थित किया है. कोरोना का नाम लेकर विद्यापीठ प्रशासन चला रहे अपनी मनमर्जी के खिलाफ एसओपी के नियमों का पालन करते हुए सिनेट सभा आयोजित करो, ऐसी जोरदार मांग संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य डॉ.मनीष शंकरराव गवई ने की है. उनकी इस मांग का सभी सिनेट सदस्यों ने समर्थन कर जोरदार स्वागत किया है. इस बारे में राज्यपाल कार्यालय को जानकारी दी गई तो राज्यपाल कार्यालय ने भी इस मांग का समर्थन ही किया है.

Related Articles

Back to top button