मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२९ – मोर्शी शहर में बीते दो महिनों से कडा लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं स्थानीय नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों से कोरोना पॉजीटीव मरीजों में काफी कमी आयी है. जिससे मोर्शी शहर के नागरिकों को राहत मिली है.
शहर में नप मुख्यधिकारी गीता ठाकरे के मार्गदर्शन में राजेश ठाकरे, सुनील कोहले, गोपाल वाघमारे के नेतृत्व में बीते दो महीनों से ऑन ड्यूटी घूमंतू पथक पूरे शहर में कोरेाना महामारी से निपटने के लिए घूम रहा है. इस टीम के प्रयास अब सफल होते नजर आ रहे है. शहर के जयस्तंभ चौक में नप व स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से कोविड-19 की जांच की गई. शनिवार को वेवजह घूमने वाले 104 नागरिकों को पकडकर उनकी एंटीजन टेस्ट की गई. उनमें से तीन लोग पॉजीटीव पाए गए. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से मोर्शी शहर वासियों को राहत मिली है. इस जांच अभियान में आशीष पाटिल, हरिश निंभोरकर, स्वास्थ्य सहायक डॉ. वी.एस. नेवारे, डॉ. महेश जयस्वाल, तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विजय कलस्कर, डॉ. हेमंत महाजन, मोर्शी पुलिस थाने के निरीक्षक तसरे, सुभाष वाघमारे, मोहन बारब्धे व अन्य पुलिसकर्मी के अलावा नप अधिकारी मोनिल महाजन, राजेश ठाकरे, प्रवीण रडके, ज्योतीप्रसाद मालवीय, उपजिला अस्पताल के कर्मचारी प्रकाश मंगले, योगेश पोहोकार, विनय शेलुरे, किरण ठाकरे, तुषार पोहोकार, आशीष नेरकर, पवन कडू आदि कर्मचारियों की मौजूदगी में यह जांच अभियान चलाया गया.