अमरावती/ दि.2 – जिला अस्पताल के वार्ड क्रमांक 6 के पास झाडियों में शनिवार 29 अक्तूबर की सुबह एक मरीज की लाश बरामद हुई. उस मरीज पर गुरुवार से अस्पताल के वार्ड क्रमांक 8 में इलाज जारी था. मगर उसकी लाश झाडियों में मिलने से कई प्रश्नचिन्ह निर्माण हुए है. लाश पर पोस्टमार्टम भी किया गया. फिर भी अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई. जिसके कारण उस मरीज की मौत किस वजह से हुई, यह रहस्य आज भी बरकरार है.
इर्विन अस्पताल में 27 अक्तूबर को चांदूर रेलवे तहसील के अलसखेड में रहने वाले दिनेश ज्ञानेश्वर सातोकर (37) को इलाज के लिए भर्ती किया गया था. उसका सीवीअर एनिमिया का इलाज होने के बाद डॉक्टर ने वार्ड क्रमांक 8 में भर्ती कराया. परंतु शुक्रवार की रात 10 बजे दिनेश वार्ड से गायब हो गया था. वार्ड की ड्युटी पर तैनात परिचारिका व दिनेश के माता-पिता ने अस्पताल परिसर में उसकी खोज की. मगर कई पता नहीं चला. परंतु वार्ड क्रमांक 6 के पास झाडियों में उसकी लाश पडी थी. जो सफाई कर्मचारियों को दिखाई दी. वार्ड से देर रात के समय वह गायब केैसे हुआ, वार्ड क्रमांक 6 के पास झाडियों में कैेसे पहुंचा, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. खबर यह भी है कि, रात के समय वह वार्ड से किसी महिला के साथ निकला था, तब वह महिला कौन थी, उसे रात के वक्त बाहर क्यों ले गई, दिनेश की मौत किस वजह से हुई, यह सभी प्रश्न फिलहाल समझ नहीं पाये है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.