मंडी के गेट पर प्रभारी सचिव से मारपीट
अचलपुर की घटना, बकरियां निकालने कहा इस कारण हुई मारपीट

अचलपुर /दि.4 – स्थानीय कृषि उपज मंडी के गेट पर बंधी बकरियां निकालने कहा, इस बात पर से प्रभारी सचिव की कॉलर पकडकर लाथों-घुसों से मारपीट किये जाने की घटना गुरुवार को दोपहर के समय घटित हुई. शिकायत के आधार पर अचलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कृषि उपज मंडी में गुरुवार 3 अप्रैल को आठवडी बाजार रहने से भारी मात्रा में अनाज की आवक रहती है. इस कारण किसानों से कृषि माल लेकर वाहन बडी संख्या में आवाजाही करते है. ऐसे में मंडी के गेट के पास मो. समीर मो. सिराज (19) नामक युवक ने अपनी बकरियां बांध रखी थी. जिससे आवाजाही में दुविधा निर्माण हो रही थी. प्रभारी सचिव योगेश चव्हाण (31) ने मो. समीर तथा अन्य लोगों को गेट के पास बंधी बकरियां निकालने कहा. सभी ने अपनी बकरियां वहां से हटा दी. लेकिन मो. समीर ने बकरियां बाजू में न करते हुए विवाद किया और मारपीट की. समीर ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. योगेश चव्हाण की शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.