अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण का लाखो रुपए का साहित्य सुरक्षा कर्मी ने ही बेचा

रंगेहाथ पकडे जाने के बाद उजागर हुआ चोरी का मामला

अमरावती /दि. 13– महावितरण कंपनी के कार्यालय परिसर से ढाई लाख रुपए का साहित्य चुराते हुए सुरक्षा कर्मी को अधिकारियों ने रंगेहाथ पकड लिया. पश्चात शिकायत करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य साथी फरार बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार 7 दिसंबर को चोरी की यह घटना प्रकाश में आई थी. कार्यालय परिसर में मौजूद विद्युत साहित्य का गोदाम है. सुरक्षा रक्षक महेंद्र भगत इस गोदाम की निगरानी करते है. शनिवार को सुबह 10 बजे के दौरान विद्युत अभियंता नीलेश जीवतोडे किसी काम के लिए इस गोदाम में गए. तब उन्हें सुरक्षा रक्षक भगत के सामने एक युवक इलेक्ट्रीक सामान बोरे में भरता हुआ नजर आया. विद्युत अभियंता के वहां पहुंचने पर सुरक्षा रक्षक और उसका साथी भयभीत हो गए. सुरक्षा रक्षक का साथी वहां से भाग गया. लेकिन महेंद्र भगत ड्यूटी पर तैनात रहने से वहां से जा नहीं पाया. नीलेश जीवतोडे ने तत्काल वरिष्ठों को इस बाबत जानकारी दी. पूछताछ में महेंद्र भगत ने अगस्त 2022 में 87 हजार 343 रुपए, सितंबर माह में 1 लाख 34 हजार रुपए और शनिवार को 2 लाख 49 हजार 692 रुपए का साहित्य चुराने की कबूली दी. पश्चात तत्काल मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button