-
केवल पुलिस ही कर रही उठापटक, अन्य विभागों की ‘चुप्पी’
अमरावती/दि.20 – शहर पुलिस आयुक्तालय में महिलाओं के लिए स्वतंत्र सेल, शिकायत दर्ज कराने हेतु स्वतंत्र क्रमांक, रेल्वे स्टेशन व बस स्थानक से घर जानेवाली महिलाओं के लिए चौबीसो घंटे पुलिस की ऑन कॉल व्यवस्था पहले ही उपलब्ध करायी जा चुकी है. वहीं इससे भी एक कदम आगे बढकर शहर में महिलाओं के लिए असुरक्षित रहनेवाले कई सुनसान स्थानों को भी चिन्हीत किया गया है. शहर के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में ऐसे 45 स्थान निश्चित करते हुए वहां पर सुरक्षा संबंधी उपाय योजनाओं पर अमल किया जा रहा है. किंतु इसके साथ ही यह सवाल भी उपस्थित हो रहा है कि, क्या ऐसे सुनसान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना केवल पुलिस महकमे की ही जिम्मेदारी है, क्योंकि पुलिस द्वारा इन निर्जन व सुनसान स्थानों से संबंधित विभागों व संस्थाओं के साथ इससे पहले पत्र व्यवहार किया जा चुका है. किंतु इसे लेकर कोई सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में संबंधित संस्थाओं व विभागों को एक बार फिर रिमाइंडर के तौर पर स्मरण पत्र दिया जा रहा है.
ज्ञात रहें कि, शहर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों मेें स्थित 45 स्थानों को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताया गया है. साथ ही यह स्थान जिस विभाग अथवा संस्था के अख्तियार में आते है, उन्हें इन स्थानों पर सीसीटीवी सहित अन्य सुरक्षा विषयक उपाययोजनाओं पर अमल करने के लिए संबंधित थानेदारों द्वारा पत्रव्यवहार किया गया था. किंतु इन पत्रों को संबंधित महकमों व संस्थाओं द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. ऐसे में शहर पुलिस द्वारा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इन 45 स्थानों पर नियमित गश्त लगायी जाती है. वहीं अब जल्द ही इन 45 स्थानों का जिम्मा रहनेवाले महानगरपालिका, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, वनविभाग, जिला परिषद, एमआयडीसी, विमवि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था, केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय सहित कुछ धार्मिक संस्थानों को भी स्मरण पत्र भेजा जायेगा, ताकि संबंधितों द्वारा इन स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जाये.
- महिलाओं के लिए असुरक्षित रहनेवाले 45 स्थल जिन विभागों अथवा संस्थाओं के अख्तियार में है, वे वहां पर सुरक्षा विषयक उपाय योजनाएं करे. ऐसे निर्देश जारी किये गये थे. संबंधित थानेदारों द्वारा इसे लेकर पत्रव्यवहार भी किया गया. जिसे कोई विशेष प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में अब संबंधितों को रिमाइंडर दिया जायेगा.
– डॉ. आरती सिंह
शहर पुलिस आयुक्त
क्या कहा गया था पत्र में
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की ओर से सभी थानेदारों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत महिलाओं के लिए असुरक्षित रहनेवाले स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, वहां पर चौकीदार अथवा सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति करने, सीसीटीवी लगाने, जिन सुनसान स्थलों पर इससे पहले अनुचित घटनाएं घटित हो चुकी है, वहां तत्काल महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित उपाय योजनाओं पर अमल करने को लेकर संबंधित संस्थाओं व विभागों को पत्र लिखा गया था. किंतु एक पखवाडा बीत जाने के बावजूद इस पत्र की ओर संबंधितों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में अब पुलिस महकमे द्वारा संबंधितों को दुबारा स्मरण पत्र भेजा जा रहा है.
किस थाना क्षेत्र में कितने स्थान असुरक्षित
– राजापेठ – एमआयडीसी परिसर, माया नगर देशी दारू दुकान परिसर, सूतगिरणी, गानूवाडी, छत्री तालाब बगीचा परिसर, भानखेडा रोड स्थित दरगाह व हनुमान मंदिर परिसर, सातूर्णा, कालाघोडा मैदान, दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर, साईनगर से अकोली रेल्वे स्टेशन रोड, दशहरा मैदान, शारदा नगर बगीचा व परिसर, शिलांगण रोड, हिंदू श्मशान भूमि के पास स्थित परिसर, शंकर नगर श्मशान भूमि व परिसर, रंगोली होटल के पास स्थित मैदान, बेलपुरा शाला का मैदान, चवरे नगर, हमालपुरा सार्वजनिक शौचालय परिसर, कुंभारवाडा बगीचा.
– गाडगेनगर – वेलकम टी-पाइंट परिसर, केएल कॉलेज परिसर, बाबा कॉर्नर, शिवाजी बीपीएड कॉलेज परिसर, विमवि कॉलेज परिसर, सिध्दार्थ नगर, नवसारी-रहाटगांव बायपास.
– सिटी कोतवाली – नेहरू मैदान परिसर, सायन्सकोर मैदान परिसर.
– खोलापुरी गेट- अकोली रेल्वे स्टेशन परिसर, गडगडेश्वर मंदिर परिसर, कालीमाता मंदिर परिसर.
– बडनेरा – श्री क्षेत्र कोंडेश्वर देवस्थान परिसर, कोंडेश्वर रोड, गांधी विद्यालय परिसर, राजेश्वरी विद्यालय परिसर, बोरगांव बांध परिसर.