अमरावती

नौकर ने चुराये ड्रायफूड

सीसीटीवी में कैद, सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.५ – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में होलसेल ड्रायफूड का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी की दूकान में काम करने वाले नौकर ने हजारों रुपए कीमत के ड्रायफूड चुरा लिये. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करते हुए नौकर कैद हो गया था. संचालक की शिकायत पर पुलिस ने नौकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
धर्मेंद्र बलरामदास गुरुवानी की सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रायफूड होलसेल की दूकान है. दुकान के स्टोर रुम में लाखो रुपए का माल रखा जाता है. जांच पडताल करने पर पिछले माह स्टोर रुम में रखा काफी माल गायब था. इसपर संचालक गुरुवानी ने सीसीटीवी फूटेज की बारिकी से जांच की तब उन्हें दुकान में काम करने वाला नौकर गोविंद शिंदे (३३) सीसीटीवी कैमरे बंद करते दिखाई दिया. यह घटना ७ सितंबर की बताई गई है. नौकर व्दारा मालिक के साथ गद्दारी करने की बात स्पष्ट होने पर संचालक धर्मेंंद्र गुरुवानी ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने गोविंद शिंदे के खिलाफ दफा ३८१ के तहत अपराध दर्ज कर चोर नौकरी की तलाश शुरु की है.

Back to top button