अमरावती

जेसी सप्ताह के छठवें चरण में की मानवता की सेवा

200 मरीजों को किया फोल्डर फाईल का वितरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – जेसी सप्ताह के छठवें चरण में जीवन का सर्वोत्तम कार्य मानवता की सेवा है. इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए अशोक मुंडवाईक परिवार के सहयोग से जेसीआई अमरावती सेंचुरियन व्दारा जिला सामान्य अस्पताल में 200 मरीजों को दवाई की पर्ची और रिपोर्ट रखने के लिए फोल्डर फाईल का वितरण किया गया. फोल्डर फाईल का वितरण स्व. पंचफुलाबाई मुुंडवाईक की स्मृति में तथा संतोष मुंडवाईक की उपस्थिति में किया गया. अध्यक्ष जितेश लखोटिया तथा जेसी सप्ताह प्रमुख सागर खंडेलवाल के हस्ते भेंट स्वरुप मरीजों को फोल्डर फाईल वितरीत की गई.
उसके पश्चात गांधी चौक स्थित डॉ. आदित्य डेंटल क्लिनिक ने यहां एचआईवी पॉजीटीव बच्चों व्दारा बनाए गए सुंदर दीप का वितरण किया गया. इस समय पूर्व अध्यक्ष उमेश पनपालिया, अचल अधिकारी रणजीत वानखडे, प्रकल्प प्रमुख संजय गट्टाणी, हिमांशु वेद, हर्षित पच्चीगर, राजेश डेवल, अनिल लाहकपुरे, नरेश बाहेती, दिनेश साबू, मयूर हेडा, गोपाल सोनी, अमोल अग्रवाल, आदित्य मार्कंडेय, अनिरुद्ध राठी, महिला समूह सभापति अर्चना बजाज, दिपा लढ्ढा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम एवं सभी डॉक्टर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button