अमरावती

अचलपुर मंडी में किसानों के मोबाइल व पैसे चोरी का सत्र शुरु

बाजार समिति प्रशासन पर रोष

अचलपुर/दि.20 – अचलपुर कृषि उपज मंडी मं मेलघाट के साथ मध्य प्रदेश के किसान भी अपना माल बेचने लाते है. इन किसानों की सुरक्षा कृषि उपज मंडी की जिम्मेदारी है, लेकिन अचलपुर मंडी में किसानों के मोबाइल व पैसे चोरी होने का सत्र शुरु हो गया है. जिससे किसानों में बाजार समिति प्रशासन प्रति रोष उमड रहा है. एक ओर बाजार समिति में आदिवासी किसानों की व्यापारी द्बारा अनाज खरीदी करते समय लूट किये जाने का आरोप लग रहा है, दूसरी ओर आदिवासी किसानों की जेब से मोबाइल व पैसे चोरी होने की घटनाएं बढ गई है. हाल ही में मंडी में अपना माल बेचने आये किसान सुनिल उमरे, शेरु मौसिक, रघु धुर्वे समेत 7 किसानों ने मंडी से मोबाइल व पैसे चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी है. लेकिन इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से किसानों में असंतोष है.
अचलपुर बाजार समिति में मेलघाट व मध्य प्रदेश से अनाज बिक्री को लाने वाले किसानों को यातायात पुलिस भी परेशान कर रहे है. किसानों के वाहनों को रोककर उन पर कार्रवाई की जाती है. नियमों का उल्लंघन करने के नाम पर किसानों से वसूली हो रही है, जिस पर मंडी प्रशासन ध्यान दें, यह मांग सभी कर रहे है. बाजार समिति प्रशासन की अनदेखी से ही किसानों के लूट के मामले बढने का आरोप मंडी के पूर्व संचालक सतीश व्यास व पोपट घोडेराव ने लगाया है.

Related Articles

Back to top button