अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दाभा गांव में हुआ सांसद रक्तदान अभियान के तहत सातवां रक्तदान शिविर हुआ

सरपंच अर्पित वाट के जन्मदिवस पर आयोजित शिविर में करीब 22 यूनिट रक्त संकलित

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना को मिला रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
* वर्षभर चलने वाले आयोजन में अमरावती मंडल व मातृभूमि है मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि.8- जिले में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज हेतु रक्त की किल्लत न हो, इस बात के मद्देनजर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा वर्ष 2025 में पूरे सालभर हर दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया है. जिसके तहत आज लगातार आठवें दिन बुधवार 8 जनवरी को इस अभियान का आठवां रक्तदान शिविर दाभा गांव में आयोजित किया गया. जहां पर गांव की सरपंच अर्पिता वाट के जन्मदिवस उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए 22 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
सांसद रक्तदान शिविर अभियान अंतर्गत दाभा गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित इस रक्तदान शिविर में धामणगांव रेलवे क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड सहित भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की ओर से भाजपा के जिला पदाधिकारी रविकिरण वाघमारे एवं वैदेही उपासणी, शुभम मंडले ने उपस्थित रहकर सरपंच अर्पिता वाट को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन करने हेतु उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

* 6 जनवरी को बडनेरा में हुआ था छठवां रक्तदान शिविर
वहीं इससे पहले विगत सोमवार 6 जनवरी को बडनेरा निवासी राहुल जाधव के जन्मदिवस उपलक्ष्य में नई वस्ती बडनेरा के आठवडी बाजार परिसर स्थित शंकर मंदिर के पास सांसद रक्तदान अभियान के तहत छठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसके जरिए 32 यूनिट रक्त संकलित किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे की ओर से मंगेश खोंडे व रविकिरण वाघमारे सहित वैदेही उपासणी व शुभम मंडले ने राहुल जाधव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन करने हेतु उनका अभिनंदन किया.

* कल रिद्धपुर गांव में नौवां रक्तदान शिविर
सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना से शुरु किये गये सांसद रक्तदान अभियान के तहत पूरे सालभर लगातार चलने वाले रक्तदान कार्यक्रम अंतर्गत कल गुरुवार 9 जनवरी को रिद्धपुर गांव में नौवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, ऐसे में इस रक्तदान शिविर को भी सफल बनाने हेतु रिद्धपुर गांव में रक्तदान को लेकर जनजागृति करते हुए शानदार तैयारियां की जा रही है.

Back to top button