श्रीबालाजी-खाटुश्याम मंदीर में होगा सप्तम रंगरंगीला फागुन मेला
5 दिवसीय इस अनुठे मेलें में होंगे धार्मिक किर्तन , प्रवचन एंव श्याम भजन संध्याये
धामणगांव रेलवे/ दि.25- जन जनके आराध्य खाटु नरेश श्रीश्यामबाबा का प्रगटोत्सव रंगरंगीला फागुन मेला-वर्ष 7 का विशाल आयोजन श्रीबालाजी-खाटुश्याम मंदीर धामणगांव रेलवे में 1 मार्च बुधवार से 5 मार्च रविवार तक किया गया है. इस बहुप्रतीक्षित मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही मनोरंजन के लिए झुले, व्यंजनों के स्टॉल भी रहेंगे
स्थानीय श्रीबालाजी-खाटुश्याम मंदीर धामणगांव रेलवे में कलयुग अवतार श्रीश्यामबाबा का रंगरंगीला फागुन मेले के आयोजन में फागुन शुक्ल 10 बुधवार 1 मार्च को शाम 7 बजे मराठी प्रवचन-कीर्तन होय अंग हरी रुप हभप दीनानाथ महाराज पडोले मोर्शी ( निंभी ) द्वारा प्रस्तुत होगा. फागुन शुक्ल 10 गुरुवार 2 मार्च शाम 7 बजे विदर्भ सुविख्यात हभप सुश्री अनुपमाताई पिंपलकर, यवतमाल की वाणी में नाचुया विठ्ठलाचे रंगी मराठी प्रवचन-किर्तन रहेगा. फागुन शुक्ल 11 शुक्रवार को सुबह 9 बाबा श्रीश्यामजी की विशाल निशान शोभायात्रा स्थानीय श्री गिरधारीलाल द्वारकादास पसारी धर्मशाला से शुरु होकर गांधी चौक, मेन रोड, सिनेमा चौक, तिलक चौक, शास्री चौक से श्रीबालाजी-खाटुश्याम मंदीर जायेगी. जिसमें सैकड़ों भक्त हांथो श्याम ध्वजा लेकर पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होंगे. शाम ठीक 7 बजे श्रीश्यामबाबा का रंगबिरंगी फुलों से अलौकिक श्रृंगार, पावन ज्योत तथा छप्पन भोग अर्पण किये जायेंगे. तत्पश्चात श्यामका बुलावा भजन संध्या बिपिन चौबे, भोपाल (मध्यप्रदेश) की सुमधुर वाणी से प्रस्तुत होगी. फागुन शुक्ल 12, शनिवार 4 को शाम 7 बजे हैद्राबाद की प्रसिद्ध भजन प्रवाहीका सुश्री प्रियंका गुप्ता की मधुर वाणी में सांवरिया से मुलाकात श्रीश्याम भजन संध्या की प्रस्तुति होगी. इस रंगरंगीले फागुन मेले का समापन फागुन शुक्ल 13 रविवार 5 को रामगढ़ ( रांची झारखंड) की सुश्री श्वेता अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत फागुन के रंग श्रीश्याम के संग विशाल श्याम भजन संध्या से होगा.
इस मेले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ दर्शनार्थियों के लिए प्रसादरुपी (भंडारा) रोजाना 5 दिनों रहेगा, तो बच्चोंके मनोरंजन हेतू विविध झुले, व्यंजनों के स्टॉल तथा गृहपयोगी वस्तुओं की दुकानें भी होगी. इस मेले की पूर्व तैयारी के लिए श्रीबालाजी-खाटुश्याम सेवा समिति के सदस्य तथा भक्तगण श्रध्दा समर्पण से जुटे हुए हैं.
12 महीनों सेवाका व्रत लेकर कार्य करती है
धामणगांव नगरी में निराधार, निराश्रित, दिव्यांगजनो के घरपहुंच तथा सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के मददगारों को नित्यदीन सुबह एक समय की निःशुल्क टिफिन सेवा प्रदान करती है. ग्रामीण इलाकों की गर्भवती तथा स्तनदा माताओं को मुंगफली तथा गुड़ के लड्डुओं का निःशुल्क वितरण भी समिती कर रही है. मंदिर परिसर में बच्चों के झुले, ठंंडे पानी का वॉटर कुलर भी स्थापित किया है. मरीजसेवा को सर्वोपरि मानकर समिति और अधिक सामाजिक कार्य करने का मानस रखती है.