-
मनपा ने त्रिसूत्री नियमों का पालन करने के आदेश किए जारी
अमरावती/दि.28 – जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ रही है. शहर में भी रोजाना कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढती दिखाई दे रही है. सरकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे है. मनपा के विविध कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना के शिकार हो रहे है. मनपा के विधि कार्यालय, पंजीयन विभाग, लेखापाल विभाग, अतिक्रमण विभाग, सहायक संचालक, नगर रचना विभाग, शिक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु वैद्यकीय विभाग के अलावा मनपा के कई कनिष्ठ लिपिक से लेकर वरिष्ठ लिपिक तक कोरोना की चपेट में आ चुके है.
सर्तकता की दृष्टि से मनपा ने फिर एक बार मनपा में आनेवाले तमाम नागरिकों के लिए त्रिसूत्री नियमों का पालन करने के आदेश जारी किए है. इसके अलावा मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है और कार्रवाई भी तेज कर दी गई है. मनपा व्दारा स्पष्ट आदेश दिए गए है कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मनपा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. काम के अलावा मनपा परिसर में फिजूल आनेवाले व्यक्तियों पर कार्रवाई के आदेश भी मनपा आयुक्त व्दारा दिए गए.