बेघरों को खोजकर निवारा केंद्र ने दिया आधार
निवारा केंद्र सेवाभावी उपक्रम, कई लोगों को मिली राहत
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १३ – विश्व बेघर दिन के अवसर पर बेघरों को खोजकर मनपा के बडनेरा स्थित आधार निवारा केंद्र ने उन्हें आरामदायक व सम्मान के साथ रहते आये इसके लिए सहारा दिया. फिलहाल यहां ३२ बेघर है. मार्च से जुलाई लॉकडाउन काल में यहां ५६ लोगों को आधार दिया गया था, ऐसी जानकारी एनयूएलएम शहर प्रोजेक्ट अधिकारी नरेंद्र वानखडे ने दी. मनपा व्दारा शुरु राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत पल्बिक एजूकेशन एन्ड वेलफेअर सोसाइटी व्दारा संचालित इन बेघरों को आसरा देने वाला निवारा केंद्र में विश्व बेघर दिन के अवसर पर सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये थे. इसमें बेघर, वरिष्ठ नागरिक के स्वास्थ्य की जांच, मार्गदर्शन, मनोरंजन कार्यक्रम का समावेश था. इस कार्यक्रम के माध्यम से बेघरों को जीवन में आनंद लाने के लिए ३ से ११ अक्तूबर के बीच बार्टी संस्था के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. १० अक्तूबर को विश्व बेघर दिन होने के कारण शहर के बेघरों को खोजने के लिए अभियान चलाया गया. बेघरों की खोज कर उन्हें निवारा केंद्र में ले जाया गया. उसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच, स्वच्छता के बारे में जनजागृति, रक्त जांच, विभिन्न खेल, स्पर्धा, योजना की जानकारी व प्रेरणादायी कार्यक्रम मनाए गए. सप्ताह का समापन ११ अक्तूबर को व निवारे में रहने वालों के भाषण के साथ हुआ. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में एनयूएलएम शहर प्रोजेक्ट अधिकारी नरेंद्र वानखडे थे. उन्होंने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में व्यवस्थापक भूषण बाले, कपूर ठाकरे, एनयूएलएम की टीम, बार्टी के अधिकारी विजय वानखडे, इर्विन की स्वास्थ्य अधिकारी विद्या बसवनाथे व उनकी टीम, विद्यापीठ सिनेट सदस्य डॉ.प्रफुल्ल गवई, संस्था संचालिका ज्योती राठोड, राजू बसवनाथे, रोहित, किशोर, संजय व निवारावासी उपस्थित थे.
-
१७ बेघरों को पुनर्वसन
यहां लगातार बेघर आते जाते रहते है, उन्हें खोजकर लाना पडता है. इनमें से १७ वरिष्ठ लोगों का अब तक पुनर्वसन किया गया. हाल ही में एक वरिष्ठ महिला घर से लापता हो गई थी. महिला की जानकारी लेकर फिर से महिला के पुत्र के पास पहुंचाया गया. – भूषण बाले, व्यवस्थापक बेघर निवारा केंद्र.