अमरावती

पुलिस की सहायता बगैर दुकानदारों ने ढूंढ निकाले चोर

अपराध दर्ज होने से पहले ही पकडे गए दो शातिर नाबालिग

अमरावती- / दि. 18 शहर में इन दिनों चोरों ने नाक में दम कर रखा है. शहर के विभिन्न मार्केट की दुकानों को निशाना बना रहे है. पिछले एक सप्ताह से खत्री कॉम्प्लेक्स की दुकानों पर लगातार निशाना साधते हुए चोरी की घटनाएं उजागर हो रही है. इस बीच चोरों ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ऐसे में दुकानदारों ने पुलिस को बगैर सूचित किये चोर को ढूंढ निकाला. दो नाबालिग चोरों ने 8 दुकानों से लाखों रुपयों का माल चुराया था. पकडने के बाद दोनों नाबालिगों को पुलिस के हवाले किया. यह घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के खत्री मार्केट में उजागर हुई.
जानकारी के अनुसार नाबालिग चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए व्यापारियों समेत पुलिस के भी नाक में दम कर रखा था. सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के तखतमल स्टेट मार्केट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पिछले एक सप्ताह से खत्री कॉम्प्लेक्स की दुकानों के शटर के ताले तोडकर चोरी की घटनाएं लगातार उजागर हो रही थी. इससे पहले भी खत्री कॉम्प्लेक्स की कई घटनाएं उजागर हो चुकी है. चोरों से परेशान होकर आखिर व्यापारियों ने पुलिस की सहायता लिये बगैर ही बगैर शिकायत दर्ज कराये दुकानदारों ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले. उसके सहारे व्यापारियों ने अपनी जांच पडताल शुरु की. शनिवार की रात दुकान के संचालक विजय पमनानी की कार डेकोरेशन की दुकान से करीब डेढ लाख रुपए की सामग्री चुराई थी. इसके बाद फायनान्स ऑफिस से लैपटॉप व नगद रुपए चुराए. इस बीच दुकानदारों को भनक लगी कि, दुकानों की चोरी गई सामग्री अन्य दुकानों में बेची जा रही है. तब दुकानदारों ने दो नाबालिग चोरों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस को सूचित कर दोनों को पुलिस के हवाले करने के पश्चात व्यापारियों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पहली बार शहर में व्यापारियों ने बगैर शिकायत दर्ज कराये खुद ही तहकीकात कर चोरों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है.

Related Articles

Back to top button