‘गर्जा महाराष्ट्र माझा’ के निनादों से आसमान गूंजा
जिला स्टेडियम पर महाराष्ट्र दिन उत्साह के साथ मनाया प्रतिनिधि/दि.1
अमरावती- राष्ट्रगीत व ‘गर्जा महाराष्ट्र माझा’ के मधुर सूरों में महाराष्ट्र राज्य स्थापना का 63 वां वर्धापन दिन समारोह जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम पर उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य शासकीय समारोह में प्रभारी विभागीय आयुक्त षण्मुगराजन एस. के हाथों ध्वजारोहण किया गया.
इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, जिलाधिकारी पवनीत कौर,जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. राष्ट्रध्वज वंदन,राष्ट्रगीत व महाराष्ट्र गीत के बाद विभागीय आयुक्त ने मैदान पर खुली जीप में फेरी लगाकर पुलिस, विविध सुरक्षा दल व विभाग के दल का निरीक्षण किया. पश्चात विविध सुरक्षा दल के जवानों ने पथसंचलन कर मानवंदना दी. इस अवसर पर विभागीय आयुक्त के हाथों विविध होनहार अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही शासन की तरफ से विविध पद के लिए चयनीत हुए अधिकारी व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी उनके हाथों किया गया.
जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण
महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 63 वें वर्धापन दिन निमित्त जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके समेत जिलाधीश कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को महाराष्ट्र दिन की शुभकामनाएं दी.
निवासस्थान पर भी ध्वजारोहण
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने महाराष्ट्र दिन निमित्त अपने शासकीय निवासस्थान पर भी ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी.