सब्जियों के आसमान छू रहे दामों ने बिगाडा गृहणियों का बजट
रोजमर्रा की सब्जियों के दामों में उछाल
अमरावती/दि.5 – बारिश के अंतिम दिनों में शहर में सब्जियों के दाम आसमान को छूं रहे है. जिसमें गृहणियों के किचन का बजट बिगड गया है. त्यौहारों के दिनों में अचानक रोजर्मरा की सब्जियों के दामों में उछाल आने पर महिलाओं की परेशानियां बढ गई है. बारिश के दिनों में लगभग हर सब्जी के दाम दुगने हुए है. हर सब्जी 60 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
सब्जियों के बढते दामों को लेकर सब्जी उत्पादकों व किसानों के अनुसार अत्याधिक बारिश के चलते अन्य फसलों की तरह सब्जियों का भी काफी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से बाजारों में सब्जियों की आवक कम है. जिसके चलते दामों में जबरजस्त वृद्धी हुई है. बारिश के चलते हरी सब्जियों की आवक भी कम होने की वजह से हरी सब्जियों के भी दाम बढे है.
सब्जियों के दाम
बैंगन – 70 से 80 रुपए किलो
भिंडी – 50 से 60 रुपए किलो
तुरइ – 50 से 60 रुपए किलो
हरा धनिया – 70 से 80 रुपए किलो
वाल – 70 से 80 रुपए किलो
पालक – 70 से 80 रुपए किलो
आलू – 70 से 80 रुपए किलो
टमाटर – 35 से 40 रुपए किलो