अमरावतीमहाराष्ट्र

‘पेड लगाओ, धरती बचाओ’ का दिया नारा, 200 पौधें रोपे गये

आंतर्राष्ट्रीय संस्था श्री लोहाणा महापरिषद महिला विभाग,स्पोर्टस कमेटी,पर्यावरण समिती, एवं महिला मंडल का संयुक्त उपक्रम

* 21 जुलाई को मिनी मैराथन
अमरावती/दि.9– श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग, श्री लोहाणा महापरिषद स्पोर्ट्स महिला, श्री लोहाणा महिला मंडल अमरावती समिती. श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ विभाग पर्यावरण समिती के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 जुलाई को संपूर्ण गुजराती समाज के लिए 3 किमी मिनी मैराथन एवं वृक्षारोपण का आयोजन होने जा रहा है, उसी आयोजन में समाज की बहू बेटियां, महिलाओं हेतु मिनी मैराथन का 1:5 किमी के प्रैक्टिस सेशन का प्रथम सत्र लाल कलर की थीम पर रखा गया था. कैम्प स्थित नींवम स्कूल से डी-मार्ट औमीका होटल पुराने बियाणी चौक तक आयोजित किया था. होटल औमिका के सामने चबूतरे पर आयोजक की ओर से आफ्रिकन ड्रम सर्कल के नये कन्सेप्ट के साथ एक्सरसाइज का दौर रखा गया था. प्रैक्टिस सेशन में समाज की 70 महिलाओं ने बढ-चढ के हिस्सा लिया था. बहोत ही अनोखे और शानदार तरीके संगीत के साथ मिनी मैराथन के सेशन को श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ विभाग की अध्यक्षा शीलाबेन पोपट, स्पोर्टस समिती विदर्भ की अध्यक्षा नीता कक्कड, सचिव संगीता दासाणी, लोहाणा महिला मंडल अध्यक्षा सरला तन्ना, रिजनल अध्यक्षा रुपा राजा ने मैराथन की चलने की हरी झंडी दिखाई. ट्रॅफिक नियमों के अनुसार बहोतही सुंदर दो-दो कीजोडी में नींवम स्कूल से चलना शुरुकर डागा सफायर, गर्ल्स हायस्कूल चौक, कलेक्टर कार्यालय से होते हुए होटल औमिका बियाणी चौक पर चलना पुरा हुआ. नींवम स्कूल के मैनेजींग डिरेक्टर मास्टर हार्दिक कक्कड ने आफ्रिकन ड्रम सर्कल के हर एक इंस्ट्रूमेंट की जानकारी दी.
इस समय नीता कक्कड, सरला तन्ना, रुपा राजा, संगीता दासाणी, संगीता राजा, वासू राजा, नेहा राजा, श्वेता राजा, दिया पारेख, हिना आडतिया, स्वीटी सेठिया, गीता लोहाणा, पूर्वी श्रॉफ, रश्मी रायचूरा, प्रीति अढिया, सीमा पारेख, कोमल कारिया, नयना पारेख, शिल्पा पारेख, शुभांगी शाह, मेघना पारेख, दर्शिका सराफ, भारती हिंडोचा, संगीता हिंडोचा, राखी आडतिया, रिना आडतिया, दीप्ति पारेख, हर्षा राजकोटिया, दीपा पारेख, जिग्ना श्रॉफ, किरण पोपट, निशा तन्ना, नूतन वरु, कविता पोपट, पल्लवी अढिया, रिद्धि दासाणी, चर्वी दासानी, किंचल हिंडोचा, निकिता हिंडोचा और अन्य अनेक का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button