अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – मानवी हक्क अभियान संगठन व्दारा खलेगांव में हुए दुराचार व हत्या की घटना का निषेध जताते हुए डीआईजी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने मामले की जांच में ढिलाई बरतने वाले दोषी अधिकारी पर कडी कार्रवाई करने तथा दुराचारी व हत्यारे को फांसी पर चढाने की मांग को लेकर निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि बुलढाणा जिले के लोणार तहसील के खलेगांव में बीते 1 अगस्त को पिछडे समाज की महिला पर दुराचार कर उसकी हत्या किये जाने की घटना सामने आयी थी. इस मामले में बीबी पुलिस थाने के निरीक्षक की भूमिका संदेहास्पद है. इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. लिहाजा इस मामले की कडाई से जांच कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, इसके अलावा अन्याय पीडित परिवार को आर्थिक रुप से मदद देकर उनका पुनर्वास करने की मांग की है. निवेदन सौंपते समय रोहिणी खंडारे, सुनीता पवार, रेखा कराड, सुनीता राठोड, सीमा मोहोड, संगीता गवली, ज्योती दाभाडे मौजूद थी.