अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा क्षेत्र के घोषित झोपडपट्टी धारकों जल्द मिलेंगे पीआर कार्ड

विधायक सुलभा खोडके ने शुरु किए प्रयास

* भूमि अभिलेख, राजस्व व मनपा को त्वरीत उपाय करने के निर्देश
अमरावती/दि. 15 – केंद्र सरकार के पीएम आवास योजना अंतर्गत महानगर पालिका क्षेत्र के घोषित झोपडपट्टी धारकों को घरकुल मिलने हेतु वर्ष 2016 में पीआर कार्ड से संबंधित सर्वे किया गया था. जिसे 8 वर्ष बीत जाने के बावजूद झोपडपट्टी धारकों को अब तक कोई पीआर कार्ड का वितरण नहीं हुआ है. जिसके चलते आवास योजना की कार्रवाई भी प्रलंबित है. इस बात को बेहद गंभीरता से लेते हुए विधायक सुलभा खोडके ने भूमि अभिलेख, राजस्व एवं मनपा को तत्काल आपसी समन्वय साधते हुए पीआर कार्ड के संदर्भ में तकनीकी मान्यता व एनओसी से संबंधित दिक्कतों का निराकरण करने का निर्देश दिया है.
मनपा क्षेत्र की घोषित झोपडपट्टीयों में रहनेवाले नागरिकों को जल्द से जल्द पीआर कार्ड दिए जाने को लेकर विधायक सुलभा खोडके द्वारा बुलाई गई बैठक में राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधीश (राजस्व) विवेक जाधव, तहसीलदार विजय लोखंडे, भूमि अभिलेख कार्यालय की शिरस्तेदार अर्चना चव्हाण, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, पीएम आवास योजना कार्यालय के मनपा उपअभियंता सुनील चौधरी, राजस्व सहायक केतन वैद्य तथा यश खोडके व मोरेश्वर निस्ताने सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पीएम आवास योजना के लाभार्थी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस बैठक में शहर के प्लॉट धारकों व भूखंड धारकों को भी पीआर कार्ड मिलने के संदर्भ में चर्चा की गई और शहर के विस्तारित क्षेत्रों में भी सीटी सर्वे पूरा करते हुए आवश्यक दस्तावेजों की पूर्तता कर पीआर कार्ड वितरण की कार्रवाई सुलभ व तत्काल करने के निर्देश जारी किए गए.

Back to top button