अमरावतीमहाराष्ट्र

स्नेहसम्मेलन से छात्रों के विधायक कार्य को मिलेगी नई दिशा

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* मातोश्री रमाबाई आंबेडकर विद्यालय में स्नेहसम्मेलन में उपस्थिति
अमरावती/दि.23-अमरावती जिले के शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में दिवंगत नेता दादासाहेब गवई का महत्वपूर्ण योगदान होकर उनके विचारों का विरासत का संस्था ने जतन किया है. संस्था की प्रगति उल्लेखनीय है. समाज का निर्माण सुसंस्कारित व उच्च विद्याविभुषित युवा पीढी पर निर्भर है. इसलिए स्नेहसम्मेलन से छात्रों के विधायक कार्य के लिए नई दिशा मिलेगी, इस आशय का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया. 21 जनवरी को दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मातोश्री रमाबाई आंबेडकर विद्यालय, कनिष्ठ महाविद्यालय व एच.एस.वी.सी, शामनगर में सत्र-2024-25 के वार्षिक स्नेहसम्मेलन में वे बोल रही थी. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष कीर्ति अर्जुन ने की. विशेष अतिथि के रूप में विधायक सुलभा खोडके, उद्घाटक उपशिक्षाधिकारी माध्यमिक निखिल मानकर, संस्था के सचिव डॉ. कमलाकर पायस, मुख्याध्यापक तथा प्राचार्य आशीष देशमुख, प्रशासकीय अधिकारी सचिन पंडित, संस्था के शाला निरीक्षक नीलेश देशमुख, मनपा अभियंता नितिन बोबडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम दौरान अध्यक्षीय भाषण में कीर्ति अर्जुन ने कहा कि, बदलते युग में छात्रों ने अपडेट रहकर शिक्षा के साथ-साथ कई तकनीकी व डिजिटल कौशल को आत्मसात करना चाहिए. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने स्कूल के परिसर में पेविंग ब्लॉक विधायक निधि अंतर्गत लगाने पर संस्था और स्कूल की ओर से उनका सत्कार व सम्मान किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटक निखिल मानकर ने छात्रों को संबोधित किया. इस अवसर पर कक्षा 10 वीं व 12 वीं की शालांत परीक्षा सुचारू होने के लिए नकल मुक्त अभियान की सभी को शपथ दिलाई गई. स्नेह सम्मेलन में कक्षा 5 वीं से 12 वीं के करीब 25 टीम में सहभागिता दर्ज की. स्नेहसम्मेलन अंतर्गत ली गई विविध स्पर्धा के पुरस्कारों का वितरण मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के चापके, कचवे, नांदूरकर, खोडे, ठाकरे, गावंडे, नागठाणे, बोरे, मलसने, लव्हाले, पालक प्रतिनिधि रिता मंडले, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, नेहा चव्हाण, अतुल जगताप, काले, मनोहरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button