अमरावती

महाविद्यालय में उड रही सोशल डिस्टंसिंग की धज्जियां

सैनिटाईजर, टेम्प्रेचर जांच करने की भी मशीने उपलब्ध नहीं

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.13 – यहां के राजाभाउ देशमुख कला महाविद्यालय में छात्रों द्वारा सोशल डिस्टंसिंग की धज्जियां उडायी जा रही है. महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सैनिटाईजर, टेम्प्रेचर जांच करने की मशीनें तो दूर, पानी का भी प्रबंध नहीं है. लेकिन इस ओर प्राध्यापको सहित शिक्षकों का ध्यान नही है. शिक्षा विभाग के वरिष्ठों से इस ओर ध्यान देने की मांग की जा रही है. यहां बता दे कि, कोरोना काल के बाद महाविद्यालय शुरू हुए है. जिसके चलते अब महाविद्यालयो में छात्रो की भीड उमडने लगी है, लेकिन महाविद्यालयों में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. स्थानीय राजाभाउ देशमुख कला महाविद्यालय में पूरी तरह से कोरोना नियमो की धज्जियां उड रही है. स्वयं छात्र नियमों की धज्जियां उडाते नजर आ रहे है. छात्र महाविद्यालय में लंबी कतार में नजर आ रहे है. छात्रो के बीच सोशल डिस्टंसिंग का भी अभाव देखने को मिल रहा है. यहीं नहीं तो महाविद्यालय की कक्षाओं में भी तीन-तीन छात्र एक-एक बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे है. लेकिन महाविद्यालय के प्राचार्य इस ओर मुकदर्शक होने की भुमिका निभा रहे है. इतना ही नहीं तो महाविद्यालय में सैनिटाईजेशन व टेम्प्रेचर जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते महाविद्यालय में कोरोना का संक्रमण बढने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. इसलिए इस ओर महाविद्यालय प्रबंधन सहित शिक्षा विभाग की ओर से ध्यान देने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button