अमरावती

वनरक्षक के बेटे ने किया माता- पिता का स्वप्न साकार

कांडली का कुणाल बना डॉक्टर

परतवाडा/दि.16– समीपस्थ कांडली ग्राम के सर्वसाधारण परिवार के कुणाल खवले ने अपनी लगन और मेहनत के चलते एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की. कुणाल सेवानिवृत्त वनपाल दिलीप खवले का बेटा है और उसकी मां गृहणी है. कुणाल के माता पिता का स्वप्न था कि उसका बेटा डॉक्टर बनकर ग्रामीण परिसर में स्वास्थ्य सेवा दे. कुणाल ने अपनी मेहनत और लगन के चलते आखिरकार अपनी माता-पिता का स्वप्न साकार किया.
कुणाल ने कांडली स्थित जिप प्राथमिक मराठी माध्यमिक शाला में प्राथमिक शिक्षण पूर्ण किया और इसके पश्चात महाविद्यालय में सायंस शाखा में प्रवेश लिया और उसके पश्चात नागपुर स्थित वैद्यकीय महाविद्यालय से एमबीबीएस की परीक्षा पास की. हाल ही में नागपुर में आयोजित पदवीदान समारोह में जापान के डॉ. बोधनकर के हस्ते कुणाल को एमबीबीएस की पदवी प्रदान की गई. कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व बडे भाई को दिया.

Related Articles

Back to top button