‘ने मजसी ने परत मातृभूमिला…..’ गीत ने शहर वासियों का बढ़ाया उत्साह
भाजपा की स्वाधीनता सेनानी सावरकर गौरव यात्रा
* बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक
अमरावती / दि 5. – भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को स्वाधीनता सेनानी सावरकर गौरव यात्रा का छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, नई बस्ती बडनेरा से आयोजन किया गया. इस पूरी गौरव यात्रा में स्वाधीनता सेनानी सावरकर द्वारा रचित ने मजसी ‘ने परत मातृभूमिला, सागरा प्राण तळमळला….’ इस गीत ने शहरवासियों का उत्साह बढ़ाया. केवल यहीं नही तो विविध स्थानों पर गौरव यात्रा में शामिल भाजपाइयों ने वंदे मातरम्, भारत माता की जय, अमर रहे, अमर रहे स्वाधीनता सेनानी सावरकर अमर रहे के नारे लगाए. इस अवसर पर पूर्व सभापति तुषार भारतीय ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमेशा ही सावरकर को बदनाम करने का प्रयास किया है. कांग्रेस हिंदुत्ववादी संगठनों के विरोधा में रही है. उनकी हमेशा अवहेलना की है. जिसके कारण हिंदुत्ववादी संगठन आगे नहीं बढ़ पाये थे. जिन लोगों को खुद का इतिहास ज्ञात नहीं है वे स्वाधीनता सेनानी सावरकर का इतिहास क्या बताएंगे. राहुल गांधी ने हमेशा इंग्लैंड में देश विरोध विचार व्यक्त किए है. जिस व्यक्ति में अपने ही देश के प्रति प्रेमभाव नहीं है, वह दूसरों को देशप्रेम सिखा रहा है. स्वाधीनता सेनानी सावरकर को हमेशा एक बता का डर लगा रहता कि, देश में हो रही गतिविधियेां के प्रति जो हिंदू प्रतिक्रिया नहीं देता वह घातक साबित हो सकता है. इसलिए अब हर हिंदू को प्रतिक्रिया देनी होगी, एक संघ होना होगा. तभी देशप्रेम, राष्ट्रप्रेम के प्रतीक विनायक दामोदर सावरकर को हम अपमानित होने से बचा सकेंगे. यात्रा का समापन समारोह रात ९.४५ बजे हुआ. समापन समारोह की अध्यक्षता किरण पातुरकर ने की. इस अवसर पर सांसद डॉ.अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटील, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर, प्रा.रवींद्र खांडेकर, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दीपक खताडे, राजेश गोयनका, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, डॉ.संजय तिरथकर, सुरेंद्र बुरंगे अविनाश पाठक, राजे राजदेव, अभिषेक राठोड आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. समापन समारोह की प्रस्तावना प्रा.रवींद्र खांडेकर ने रखी. गौरव यात्रा के लिए परिश्रम करने वाले सभी का आभार शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने माना. साथही राहुल गांधी को उनकी ही भाषा में जवाब देने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन रवि कोल्हे ने किया. राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन हुआ. इसके पूर्व बडनेरा की नई बस्ती परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में सर्वप्रथम सभी मान्यवरों ने छत्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा के शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, विधायक प्रवीण पोटे पाटील, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक संजय कुटे, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दीपक खताडे, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, शैलेंद्र मेघवानी उपस्थित थे. मंच पर स्वाधीनता सेनानी की वेशभूषा कर सर्जेराव गलफट विशेष रुप से उपस्थित थे. इस गौरव यात्रा में महिला आघाडी की अध्यक्ष लता देशमुख, प्रणित सोनी, राधा कुरील, बालासाहेब वानखेडे, संगीता शिंदे, सुनील साहू, राजेश आखेगांवकर, बादल कुलकर्णी, दीपक पोहेकर, विनोद गुडदे पाटील, मुन्ना सेवक, राजू कुरील, विवेक कलोती, प्रतीक इंगले, सौरभ पिंपलकर, प्रवीण वैश्य, शिल्पा चौधरी,श्रद्धा गेहलोद, राजू किटुकले, शैलेंद्र वानखेडे, शैलेंद्र मेघवाणी, तुषार वानखेडे, आकाश कविटकर, राजेश पड्डा, अविनाश जसवंते, मिलींद बांबल, संजय पांडे, कमेश साहू, सुरेंद्र बुरंगे, बंडू चौधरी, संगीता बुरंगे, भाग्यश्री देशमुख, कल्पना विघे, रजनी आमले, संगीता तोंडे, जया माहोरे, कोमल बजाज, रश्मि नावंदर, उज्जवला इंगोले, क्षितिज उमक, सविता भागवत, अखिलेश खडेकर, अतुल भारद्वाज, डॉ.प्रताप तिडके, दीपक सब्जीवाले, तृप्ति वाट, किरण देशपांडे, लविना हर्षे, भारती गायकवाड, भारती गुहे, सविता ठाकरे, संगीता टापरे, सुशील साहू, ललित समदुरकर, नंदू जोशी, धनराज चक्रे, प्रकाश सरदार, संगीता गायकवाड, तुषार चौधरी, श्याम साहू, शुभम वैष्णव, अखिलेश राजपूत, प्रमोद सोनकुसरे, सौरभ किटुकले, श्रीकांत धानोरकर, राजू तांबेकर समेत कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
* जगह-जगह स्वागत
स्वाधीनता सेनानी सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत मंगलवार की रात ८.१० बजे बडनेरा के नई बस्ती परिसर के साप्ताहिक बाजार चौक से हुई. यह यात्रा पुरानी बस्ती बडनेरा, साईनगर के बेनाम चौक, गोपाल नगर चौक, नवाथे चौक, राजापेठ चौक, भाजपा कार्यालय, राजापेठ पुलिस स्टेशन के सामने, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट मार्ग, सरोज चौक, सराफा बाजार, सक्करसाथ चौक, महाराणा प्रताप चौक, बर्तन बाजार से भ्रमण करते हुए भाजी बाजार चौक व मनपा स्कूल नंबर ६ के मैदान पहुंची, जहां यात्रा समाप्त हुई. गौरव यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. कुछ स्थानों पर गौरव यात्रा के स्वागत में आतिशबाजी भी की गई.
* बडनेरा में संदेश की गूंज
बडनेरा नई बस्ती के साप्ताहिक बाजार चौक से शुरु हुई इस गौरव यात्रा में दो गाडियां शामिल थी. जिस पर भाजपा द्वारा २ मिनट की ऑडियो क्लिप लगाई गई थी. यह क्लिप अंतिम छोर तक बज रही थी. जिसमें दिए संदेश की गूंज अंतिम छोर तक सुनाई दे रही थी.
* सांसद बोंडे ने की कांग्रेस की आलोचना
राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने कहा कि, राहुल गांधी के दिमाग और मन में गंदगी भरी है. उन्होंने स्वाधीनता सेनानी का बार-बार अपमान किया है. इसलिए सांसद बोंडे ने राहुल गांधी को गधे की उपमा देकर कांग्रेस की जमकर आलोचना की. बोंडे ने कहा कि, स्वाधीनता सेनानी का योगदान अनन्यसाधारण रहा है. अंदमान की दीवारों पर स्वतंत्रता का इतिहास लिखने वाले सावरकर आज के युवाओं को प्रेरित करते है.