अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
रिफॉर्म्स क्लब में शानदार रहा गीत रामायण

अमरावती/दि.14 – शहर के कैम्प रोड स्थित रिफॉर्म्स क्लब के पुल साइड लॉन में 12 अप्रैल की शाम गीत रामायण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. शहर के विख्यात हृदयरोग तज्ञ डॉ. प्रफुल्ल कडू और राजेश राउत तथा उनकी टीम के डॉ. संगीता कडू, रवि वाघमारे, पंकज देशमुख, शीतल मांडवगडे, पंकज ठाकरे, शीतल भट व सचिन जगताप ने संगीतमय गीत रामायण की शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर रिफॉर्म्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. सोमेश्वर निर्मल, सचिव राजेश राघानी व सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.