बारिश के अभाव में संभाग की बुआई लटकी

अमरावती/दि.27– बुआई योग्य बारिश न होने से संभाग के अकोला, बुलडाणा व अमरावती जिले में बुआईयां लटक गई है. अमरावती संभाग के पांच जिले में 41.6 प्रतिशत क्षेत्र पर बुआईयां होने की जानकारी कृषि विभाग के सूत्रों ने दी. इन तीनों जिलों में अभी भी सभी ओर बारिश की प्रतीक्षा है. इस बार विदर्भ में मान्सून समय पर दाखिल हुआ. जिससे किसानोें के चेहरे खिल गये थे. दमदार बारिश होगी और फसले भी अच्छी रहेगी, ऐसी अपेक्षा थी, लेकिन शुरूआत के कुछ दिन बरसने के बाद बारिश ने पीठ फेर ली और किसानों की चिंताएं बढ गई.

Back to top button