अमरावतीमुख्य समाचार

संक्रमण की रफ्तार हुई सुस्त

आज केवल 13 संक्रमित मिले

* 66 मरीज हुए कोविड मुक्त, 1 की मौत
अमरावती/दि.15– विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक सुस्त हो चली है और रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में 13 नये कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अब एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 445 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 160 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 285 मरीजों का समावेश है. इनमें से 18 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 149 व ग्रामीण क्षेत्र में 278 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं विगत 24 घंटे के दौरान जिले में 1 संक्रमित की मौत हुई है. साथ ही 66 मरीज कोविड मुक्त भी हुए.

* पॉजीटिविटी रेट 2.64 व रिकवरी रेट 98.05 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 493 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 2.64 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.05 फीसद के स्तर पर है.

Related Articles

Back to top button