अमरावती

फिशहब के कामों को मिलेगी गति

मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दिए निर्देश

अमरावती/ दि.31– स्थानीय मच्छीमार व्यवसायियों सहित मत्य व्यापार को बढावा देने के लिए फिशहब के कामो के लिए निविदा प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. प्रकल्पों के अधिकांश निर्माण कार्य भी हो चुके है जल्द ही फिशहब शुरु किए जाने की संभावनाएं बचे हुए कामों को जल्द ही पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा प्रशासन को दिए. कौंडेश्वर मार्ग पर नीलक्रांति योजना अंतर्गत फिशहब 21 करोड 82 लाख खर्च कर साकारा जाएगा.
प्रकल्प की मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने समीक्षा की. ग्राहकों को अच्छे दर्जे की मछलियां उपलब्ध करवाने हेतु दर्जेदार नियंत्रण उपकरण फिशहब को प्रदान किए जाने के भी निर्देश मनपा आयुक्त आष्टीकर ने जारी किए. फिशहब में होलसेल व रिटेल फिश मार्केट तैयार किया जा रहा है. जिसमें फिश डे्रसिंग सेंटर, आईस प्लांट, 30 होलसेल शॉप, 10 रिटेल शॉप, चिल्ड रुम, आईस रुम तैयार हो चुका है. जिसके कामों की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. शुक्रवार बाजार चपराशीपुरा व सोमवार बाजार में आधुनिक फिश मार्केट साकार करने का कार्य शुरु है.

 

Back to top button