देवरणकर नगर में गरबा रास की रौनक
जनार्दन स्वामी दुर्गोत्सव मंडल और कला साधना संस्था का आयोजन
* रोज नई थीम पर हो रहा गरबा रास
अमरावती/दि. 9– देवरणकर नगर में गरबा रास के सुंदर आयोजन से नवरात्रि जगमगा गई है. परिसर में चहल-पहल और उत्साह का वातावरण है. यह आयोजन क्षेत्र के मैदान में जनार्दन स्वामी दुर्गोत्सव मंडल और कला साधना बहुउद्देशीय संस्था के सतीश शेंद्रे और रेखा शेंद्रे ने मुख्य रुप से यह आयोजन किया है. जिसमें परिसर के लोग उत्साह से सहभागी है. गरबा गीतों से परिसर गूंज रहा है. सुंदर लाइटिंग और सजावट की गई है. परंपरा के अनुसार पंडाल के बीचोबीच मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. उसके ईर्द-गिर्द गरबा रास महिलाएं और पुरुष खेल रहे हैं. गरबा रास को माता के प्रति भक्ति को व्यक्त करने का साधन माना जाता है. इसलिए संपूर्ण परिसर के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य भी यहां रास गरबा में सहभागी हो रहे हैं. बता दे कि, रेखा शेंद्रे शहर की प्रसिद्ध कोरिओग्राफर होने के साथ अनेक स्पर्धा और कार्यक्रमों में अपनी नृत्यकला की छाप छोड चुकी है. उन्हीं की पहल पर आयोजित गरबा रास में अनेक महिलाएं उत्साह से सहभागी है. नित्य शाम 7 बजे आरती पश्चात गरबा रास में सभी तल्लीन होकर माता की आराधना कर रहे हैं. आयोजन में अनेक ने योगदान किया है. आयोजक सतीश शेंद्रे, रेखा शेंद्रे, हेमंत मालवीय, पूनम जयप्रकाश रिनवा, जयप्रकाश रिनवा, सिद्धेश शेंद्रे और सभी का योगदान है.
* भाजपा महिला मोर्चा ने की महाआरती
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गंगा खारकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेखा लुंगारे, शीतल वाघमारे, श्रद्धा गहलोद, रश्मी नावंदर आदि ने मंडल को भेंट देकर महाआरती की. उसी प्रकार मुख्य यजमान कमलकिशोर मालाणी के हस्ते भी महाआरती संपन्न हुई. हेमंत मालवीय, नीलम मालवीय, डांगे, जोशी, सीमा काले, शेगोकार, ठाकुर, करवा, अग्रवाल, भोजे, गुप्ता, जैन, भंडारी, अजिंक्य डांगे, सूरज पांडे, सारंग पाटिल, शुभम ठाकुर, प्रदीप शेगोकार और परिसर के सभी का आयोजन में सक्रिय सहभाग है.