अमरावती

बहारदार नृत्य ने किया मुग्ध

कौंडण्यपुर का अंबा रूक्मिणी महोत्सव

* नीलेश विश्वकर्मा ने की सराहना
कौंडण्यपुर/ दि. 8– हाल ही में हुए कौंडण्यपुर में अंबा रूक्मिणी महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के बहारदार नृत्य ने प्रेक्षको को मंत्रमुग्ध किया. एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी वाहवाही पर चार चांद लगा दिए. यात्रा परिसर में पहलीबार बाल कलाकारों का नृत्य देखकर यात्रियों में प्रशंसा की सीमा नहीं रही. इस सांस्कृतिक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वंचित बहुजन आघाडी युवा प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा, तिवसा पंचायत समिति उपसभापति रोशनीताई पुनसे, अध्यक्ष के रूप में सरिता राउत, मुकुंद पुनसे, पंकज कलंबे, दिनेश ठाकरे, उत्सव समिति अध्यक्ष अमोल शेंडे, सलाहगार समिति अध्यक्ष बालूभाई ठाकरे, उपाध्यक्ष मैताब शाह, रूक्मिणी सहकार्य युवक मित्र मंडल अध्यक्ष अमोल शेंडे, सलाहगार समिति अध्यक्ष बालूभाई ठाकरे, उपाध्यक्ष मैताब शाह,रूक्मिणी सहकार्य युवक मित्रमंडल अध्यक्ष अमोल पुंडेकर, उत्सव समिति सचिव सचिन करडे, उपाध्यक्ष मैताब शाह, रूक्मिणी सहकार्य युवक मित्रमंडल अध्यक्ष अमोल पुंडेकर, उत्सव समिति अध्यक्ष अमोल शेंडे, सलाहगार समिति अध्यक्ष बालूभाउ ठाकरे, उपाध्यक्ष मैताब शाह, रूक्मिणी सहकार्य युवक मित्र मंडल अध्यक्ष अमोल पुंडेकर, उत्सव समिति सचिव सचिन करडे, उपाध्यक्ष प्रयास भाकरे आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम अंबा रूक्मिणी महोत्सव समिति का अक्षय पुंडेकर ने अपने संचालनालय से मान्यवरों का स्वागत कर महोत्सव में प्रस्तुत कलाओं के संबंध में जानकारी दी. हभप संजय महाराज ठाकरे ने अपने प्रास्ताविकता से महोत्सव की पार्श्वभूमि व आयोजन समिति के विशेष परिश्रम संबंध में मान्यवरों को अवगत कराया तथा कलाकारों ने प्रस्तुत किए गये नृत्य की मान्यवरों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की.

यह महोत्सव विदर्भ की प्राचीन राजधानी का नामक अंबा रूक्मिणी महोत्सव है. युवको की कला को प्रोत्साहन देनेवाला मंच है. इस मंच पर बडे-बडे कलाकार अपनी कलाओं को प्रस्तुत करते है. इन शब्दों में विशेष अतिथि के रूप में नीलेश विश्वकर्मा ने महोत्सव को शुभकामना दी तथा रोशनीताई पुनसे ने अपने मनोगत में शुभकामना दी. उप सरपंच सरिता राउत ने गौरवान्वित कर महोत्सव निमित्त कौंडण्यपुर यात्रा में चार चांद लग गए, ऐसी जानकारी दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अक्षय पुंडेकर सहित अध्यक्ष अमोल भाउ शेंडे, बालूभाउ ठाकरे, गजाननराव बांबल, मैताब शाह, दिनेश ठाकरे, अंकुश देउलकर, अमोल पुंडेकर, सचिन करडे, उपाध्यक्ष प्रयास भाकरे, गजाननराव ठाकरे, श्रीरामजी पुंडेकर, निखिल ठाकरे, मुकेश पवार,स्वप्नील खेडकर, आकाश ठाकरे, प्रशांत ठाकरे, दीपक केवदे शुभम बोके, आनंद मनोहर, अंकुश पुंडेकर, प्रतीक कदम, वैभव ठाकरे, श्रीकांत खंडारे, प्रदीप सुरजुसे, यश बाहे, लकी नेमाडे, प्रथमेश ठाकरे, विशाल खंडारे, सूरज केवदे, राज भोसले, अर्पित डुबे, कृणाल पुंडेकर, तेसस आसेकर, सार्थक ठाकरे, सौरभ ठाकरे, दक्ष खंडारे, ओम राउ, प्रतीक नेवारे, चेतन नेमाडे तथा महिला समिति की अश्विनी विलायतकर , स्वेता बांबल, राधा महल्ले, पूनम ठाकरे, नूतन ठाकरे, देवयानी ठाकरे, पूर्वा अर्मल, वैष्णवी डुबे, राधा ठाकरे, गुंजन खंडारे, अमु बांबल, खुशी केवदे तथा उत्सव समिति सलाहगार समिति व महिला समिति के सभी सदस्यों ने अथक परिश्रम किए. कार्यक्रम का संचालन अक्षय पुंडेकर ने तथा आभार प्रदर्शन स्वेता बांबल ने किया.

Related Articles

Back to top button