अमरावतीमहाराष्ट्र
नरेंद्र शिंगणे का कृषि संशोधन परिषद पर चयन
प्रतिभा साहित्य संघ व प्रेस क्लब ने दी शुभकामना
दर्यापुर/दि.15– दर्यापुर तहसील के रहनेवाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र शिंगणे की डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अंतर्गत कृषि संशोधन परिषद सदस्य पद पर चयन किया गया.
महाराष्ट्र कृषि विद्यापीठ परिनियम 1990 के परिनियम- 14 के प्रावधान व विद्यापीठ आदेश क्रं. फा. / मां आकृप – 14 /0190 दि. 8 अक्तूबर 1990 नुसार डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला अंतर्गत कृषि संशोधन परिषद की स्थापना की गई थी. जिसमें डॉ. पंजाबराव देशमुख विद्यापीठ के कुलगुरू ने शिंगणे के नाम को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा, ऐसा पत्र उन्हें प्राप्त हुआ. े नरेंद्र शिंगणे की इस उपलब्धि पर स्थानीय प्रतिभा साहित्य संघ एवं प्रेस क्लब द्बारा अभिनंदन कर शुभकामना दी गई.