अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य नाट्य महोत्सव में ‘दसवां’ मंचन ने किया भावविभोर

लिमये सभागृह में दर्शकों की बडी संख्या में उपस्थिति

अमरावती/दि.24-लिमये सभागृह, सिपना कॉलेज अमरावती में हाल ही में राज्य नाट्य महोत्सव अंतर्गत श्री नटराज सांस्कृतिक शैक्षणिक क्रीडा व बहू उद्दीष्ट संस्था द्वारा निकष देशमुख लिखित व अभिजीत देशमुख दिग्दर्शित दसवां नामक नाटय प्रयोग का मंचन हुआ. नाटय महोत्सव में दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला. इस मंचन में एक युवक ऐन युवाउम्र में मृत्यु होती है, उसकी मृत्यु के बाद उसके रिश्तेदारों में संपत्ति प्राप्त करने चल रहे प्रयास लेखक और डायरेक्टर ने कॉमेडी के रूप में रखे. इस नाटयमंचन ने इंटरवल तक सभी को लोटपोट कर दिया. लेकिन इंटरवल के बाद सही कमाल शुरु हुई. दूसरे अंक में डायरेक्टर ने दर्शकों को रुलाया. पैसों से ज्यादा रिश्ते-नातों की कितनी अहमियत होती है, यह बखुभी प्रस्तुत किया गया. कैंसर जैसी बीमारी से जुझते हुए किरदार को सुंदर रुप में प्रस्तुत किया. निकश देशमुख, अभिजीत देशमुख ने मूर्त रूप में प्रत्यक्ष जीवन को दर्शाया. नाटय प्रयोग के सभी किरदारों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. शिल्पा धुंदियाल, गोपाल दमदार, भूषण उंबरकर, कीर्ती देशमुख, व शुभम ठाकरे इन सभी कलाकारों ने अप्रतिम अभियन किया. इस मंचन के लिए निर्मिती सहायक के रूप में पंकज ठाकूर ने कोई को-कसर नहीं छोडी. प्रकाश योजना आकाश गिरमकर की थी तो संगीत ऋतुल उपाध्ये का था.

Back to top button