अभ्यासा स्कूल के धुरंधरों की राज्य स्तर पर धमाकेदार एंट्री!
6 छात्रों का राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के लिए चयन

अमरावती/दि.16-अभ्यासा इंग्लिश स्कूल, अमरावती के छह होनहार छात्रों ने राज्य स्तरीय अंडर-14 व अंडर-17 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के लिए चयनित होकर विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है. यह स्पर्धा आगामी 24 अप्रैल से नागपुर में आयोजित की जाएगी. चयनित खिलाड़ियों में आयुष, श्रीजीत, ऐश्वर्य, पियुष, श्रीधर, पुष्कर और गगन शामिल हैं. टीम के कप्तान के रूप में आयुष को और उप-कप्तान के रूप में पुष्कर को नियुक्त किया गया है. इन छात्रों का चयन हाल ही में इंडो पब्लिक स्कूल में आयोजित अंडर स्कूल चॅम्पियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
इस राज्यस्तरीय टीम में अभ्यासा स्कूल के अलावा सरहद्द गांधी हाईस्कूल कुर्हा से 4, पोटे स्कूल से 3 और विश्वभारती स्कूल से 8 छात्र शामिल हैं. यह टीम 23 अप्रैल को नागपुर के लिए रवाना होगी. टीम के साथ स्कूल के शिक्षक शोएब अन्वर, शम्स परवेज और मजहर हाश्मी भी नागपुर जाएंगे.
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की प्राचार्य कांचनमाला गावंडे, अकॅडेमी हेड प्रवीण ठाकरे और शारीरिक शिक्षक शोएब अन्वर को दिया है. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक यशस्विनी मैडम, उमेश कांतोडे, प्रदीप सर, स्मिता मैडम, पल्लवी मैडम, नेहा मैडम, ऋचा मैडम, रश्मी मैडम, प्रियंका मैडम, रोशनी मैडम, सुवर्णा मैडम, संगीता मैडम, विद्या मैडम, ऐश्वर्या मैडम, अर्चना मैडम, दिपाली मैडम, मीनाक्षी मैडम, श्रद्धा मैडम, शीतल मैडम व शामल मैडम ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. यह टीम अमरावती टेनिस बॉल क्रिकेट असोसिएशन (डिस्ट्रिक्ट अमरावती) के अंतर्गत रवाना होगी, जिसके अध्यक्ष विलास इंगोले, उपाध्यक्ष एड. जिया खान और सचिव शम्स परवेज हैं.