अमरावती व नागपुर के नतीजे से चमके वैदर्भिय नेताओं के ‘स्टार’
कांगे्रस के स्टार प्रचारकों की सूची में पटोले, राउत, केदार, वडेट्टीवार, ठाकुर व सव्वालाखे
अमरावती व नागपुर के नतीजे से चमके वैदर्भिय नेताओं के ‘स्टार’
कांगे्रस के स्टार प्रचारकों की सूची में पटोले, राउत, केदार, वडेट्टीवार, ठाकुर व सव्वालाखे
अमरावती/दि.11 – विधान परिषद की सीट हेतु अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत मिली और अब तक भाजपा के कब्जे में रहने वाले इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को दोबारा हासिल करने के साथ ही गडकरी, फडणवीस व बावनकुले का मजबूत गढ रहने वाले नागपुर में कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी में और विदर्भ क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं का वजन कुछ बढ गया है. जिसके चलते पुणे के कस्बा पेठ व पिंपरी चिंचवड विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव हेतु कांग्रेस की ओर से घोषित स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले सहित पूर्व मंत्री व विधायक नितिन राउत, विजय वडेट्टीवार, सुनील केदार व एड. यशोमति ठाकुर सहित महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे को शामिल किया गया है. जिन्हें कस्बा पेठ व पिंपरी चिचंवड निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार हेतु उतारा जाएगा.
बता दें कि, अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट 12 वर्षों से व नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट 58 वर्षों से भाजपा के पास थी. साथ ही इस बार कराए गए चुनाव में भाजपा ने अमरावती सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल व नागपुर सीट से पूर्व विधायक नागो गाणार को एक बार फिर प्रत्याशी बनाकर मैदान मेें उतारा था. साथ ही इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु भाजपा ने अपने नेताओं व पदाधिकारियों की पूरी फौज मैदान में उतार दी थी. ऐसे में भाजपा की रणनीती को शिकस्त देने हेतु महाविकास आघाडी विशेष कर कांग्रेस द्बारा बडे सुनियोजित ढंग से जमीनीस्तर पर काम किया गया. ताकि दोनो सीटों को कांगे्रस के कब्जे में लाया जा सके और कांग्रेस की रणनीति पूरी तरह से सफल रही. जिसके चलते दोनो सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. इसके साथ ही इन दोनो सीटों के चुनावी नतीजों ने विदर्भ के कांग्रेसी नेताओं का पार्टी में ग्राफ उंचा उठा लिया. जिसके चलते अब विदर्भ के नेताओं पर अलग-अलग स्थानों के चुनाव की जिम्मेदारियां पार्टी द्बारा सौंपनी शुरु की गई है. जिसके तहत विधान परिषद चुनाव में विदर्भ की दोनो सीटों पर मिली सफलता की मार्केटींग करने का प्लान कांग्रेस द्बारा तैयार किया गया है. ऐसे में विदर्भ क्षेत्र के कांग्रेस नेता कस्बा पेठ व पिपंरी चिंचवड विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार हेतु उतरेंगे और भाजपा के किले में उन्होंने किस तरह सफलता हासिल की. इसका समीकरण पुणे के कांगे्रस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताने के साथ ही मतदाताओं के बीच भी अपनी भूमिका रखेंगे.