बिना अनुदानित शिक्षकों के उत्साह पर पानी फेरा राज्य सरकार ने
शिक्षक भारती के दिलीप निंभोरकर (Dilip Nimbhorkar) का आरोप
अमरावती/दि.१६ – इस साल राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने बिना अनुदानित शालाओं के शिक्षकों के उत्साह पर पानी फेर दिया. इन शिक्षकों के १८ महीनों के वेतन में कटौती कर इन पर अन्याय किया गया. दीपावली जैसे त्यौहार पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया ऐसा आरोप शिक्षक भारती के विभागीय अध्यक्ष दिलीप निंभोरकर ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पर लगाया.
निंभोरकर ने कहा कि इस साल शिक्षक ही नहीं बल्कि किसानों और व्यापारियों को भी राज्य सरकार ने निराश किया है. पिछले कुछ महीनों में शिक्षकों ने आत्महत्या भी की. किंतु राज्य सरकार ने बिना अनुदानित शालाओं के शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. दीपावली के त्यौहार पर भी बिना अनुदानित शिक्षकों के उत्साह पर पानी फेर दिया. शिक्षकों पर किए गए अन्याय को लेकर सरकार से अंत तक लडाई जारी रहेगी ऐसा भी इशारा राज्य सरकार को दिलीप निंभोरकर ने दिया.