अमरावती

मराठी के पर्चे में हिंदी के प्रश्न

कांग्रेस में सामूहिक निर्णय पर जोर

* विद्यापीठ से हुए विद्यार्थी नाराज
* परीक्षा नियंत्रक से मांगा न्याय
अमरावती/दि.14- संगाबा अमरावती विद्यापीठ में पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के साथ आज विज्ञापन और माध्यम विषय के पर्चे में खूब हो गया. मराठी माध्यम के प्रश्नपत्र में हिंदी में प्रश्न पूछे गए थे. जिससे विद्यार्थी उधेड़बुन में रहे. उन्होेंने परीक्षा केंद्र की संचालिका से हिंदी के एक-दो प्रश्न मराठी में भाषांतर करने का अनुरोध किया तो उसने भी मना कर दिया. ऐसे में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक से गुहार लगाई है. उनका यह भी कहना रहा कि 100 अंक के प्रश्नपत्र में पर्यायी प्रश्न की श्रेणी में पर्याय भी गलत दिए गए थे. निवेदन देते समय अनेक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. उन्होंने हिंदी प्रश्न और गलत पर्याय वाले प्रश्नों के पूरे अंक देने की मांग परीक्षा नियंत्रक से की है.

 

Related Articles

Back to top button