अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

राज्य में फरवरी के पहले सप्ताह तक ठंड रहेगी कायम

अमरावती/दि. 30 – महाराष्ट्र में जनवरी के अंत तक ठंड रहेगी और उसके बाद तापमान में बढोतरी होकर ठंड धीरे-धीरे कम होना शुरु होने का अनुमान था. लेकिन अब फरवरी के पहले सप्ताह तक ठंड कायम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने दर्शाया है.
गत सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. इस कारण ठंड भी काफी बढ गई है. यह ठंड जनवरी के अंत में समाप्त होने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन अब और 8 से 10 दिन तक ठंड कायम रहने वाली है. दिन में दोपहर के समय कडी धूप रहने के बावजूद श्याम होते ही ठंड बढ जाती है. तडके ठंड अधिक रहती है. विदर्भ में पीछले सप्ताह में पारा 10 तक पहुंच गया था. अभी भी तापमान 14 डिग्री सेल्सीअस के भीतर है. अधिकतम तापमान बढा रहा तो भी न्यूनतम तापमान में गिरावट कायम है. राज्य की उपराजधानी नागपुर सहित गोंदिया, भंडारा, अकोला, अमरावती, बुलडाणा जिले में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. 31 जनवरी के बाद ठंड और बढने का अनुमान है. यह ठंड 8 फरवरी तक कायम रह सकती है.

Related Articles

Back to top button