हनुमान गढी में राज्य की सबसे उंची 111 फीट पूर्णाकृति प्रतिमा साकार
राणा दंपत्ति की संकल्पना के अनुसार सुंदर निर्माण कार्य अंतिम चरण में

* एक आकर्षक पर्यटन क्षेत्र होगा उपलब्ध
* शेगांव की तर्ज भक्तों के लिए तैयार होगा अन्नछत्र
अमरावती/दि.12-विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा को तत्कालीन सीएम उध्दव ठाकरे ने हनुमान चालीसा का पठन करने पर मुंबई की जेल में भेजा था. इस जेल में कैद रहते समय भी विधायक रवि राणा व नवनीत राणा ने संकल्प किया कि वे अमरावती शहर के समीप अयोध्या की तर्ज पर हनुमान गढी साकार कर यहां संकटमोचन हनुमानजी की 111 फीट उंची मूर्ति स्थापित करेंगे और रोज सुबह-शाम हनुमान चालीसा पठन करने की व्यवस्था करेंगे. भक्तों को बजरंग बली की श्रध्दा में सराबोर कर देंगे. अपने इस संकल्प के अनुसार राणा दंपति द्वारा न भूतो न भविष्यति ऐसा 200 करोड रुपए खर्च का यह काम अब अंतिम चरण में आया है. शनिवार, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हनुमान गढी में दिन भर हनुमान चालीसा का पठन और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. भक्तों को महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा.
विधायक रवि राणा और नवनीत राणा का समाजकारण में ही 100 प्रतिशत विश्वास है. विधायक रवि राणा ने सबसे पहले छत्री तालाब रास्ते पर अमरावती शहर से सिर्फ 2-3 किमी दूरी पर पूरी तरह से प्राकृतिक माहौल में हनुमान गढी स्थापन करने के लिये श्री हनुमान चालीसा ट्रस्ट की स्थापना की. इस ट्रस्ट को अपनी 50 एकड जमीन दान की ताकि हनुमान गढी को भव्य और दिव्य स्वरूप में साकार करने का संकल्प पूर्ण होगा. 111 फीट उंची प्रतिमा का निर्माण बीते 2 वर्षों से लगातार जारी है, जो अब अंतिम चरण में है. संकटमोचन हनुमानजी का एक विशाल पूर्णाकृति प्रतिमा बनाई है जिसे 1 किमी दूर से भी देख सकते है.
* रामवाटिका, शबरी की कुटिया भी होगी
राजस्थान के शिल्पकार ताराचंद शर्मा के नेतृत्व में रोज 50 हजार कामगार काम कर रहे है. इस पुतले के समीप 30 एकड के संकुल में रामवाटिका, जिसमें शबरी की कुटिया, बेर का पेड, रामसेतु, 4-5 मचान तथा मनोरंजन का साहित्य भी रखा जाएगा. जिससे हनुमान गढी यह श्रध्दा व भक्ति का स्थान साथ ही सबसे बडा पर्यटन क्षेत्र भी साबित होने जा रहा है.
* उद्घाटन की तैयारी जारी है
विशेष यह कि हनुमान गढ़ी का भूमिपूजन अपने उपमुख्यमंत्री पद के कार्यकाल में देवेंद्र फडणवीस ने और सीएम एकनाथ शिंदे ने किया था. विधायक राणा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 111 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा का उद्घाटन की तैयारी जारी है. उन्होंने बताया कि 111 फीट उंचा हनुमानजी का पुतला के समीप एक बडा सभागृह तथा 5 हजार फीट उंचाई की गैलरी बनायी जा रही है.
* पांच हजार भक्तों की क्षमता वाला अन्नछत्र
श्री क्षेत्र शेगांव की तर्ज पर हनुमान गढी में पांच हजार भक्तों की क्षमतावाले अन्नछत्र का निर्माण किया जा रहा है. 500 भक्तों के लिये भक्त निवास भी बनाये जा रहे है. रोज सुबह-शाम 5 बजे हनुमान चालीसा का नियमित पठन जारी है. यहां अखंड रामायण कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. शनिवार, 12 अप्रैल को हनुमान गढी में बडे शान के साथ श्रध्दाभाव से संकटमोचन हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है.