अमरावती

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का 21 लीटर दूध से अभिषेक किया

सनातन हिंदू धर्म रक्षक दल का उपक्रम

अमरावती/ दि. 23-स्थानीय मसानगंज स्थित सनातन हिंदू धर्म रक्षक दल की ओर से महाराणा प्रताप जयंती पर शहर के सराफा बाजार स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का 21 लीटर दूध से अभिषेक किया. वहीं युवाओं द्बारा महाराणा प्रताप की वीरता का स्मरण किया गया. मेवाड की शान रखने राणा प्रताप के प्रयासों का उल्लेख करते हुए. युवाओं का कहना रहा कि राणा प्रताप ने दुश्मनों के सामने कभी अपना शीश नहीं झूकने दिया. जंगलों में रहकर जीवन व्यतीत किया. लेकिन कभी अकबर के सामने घुटने नहीं टेके. उनकी ऐसी वीरता को सभी ने नमन किया व मसानगंज के युवाओं ने 21 लीटर दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण किया. अभिषेक करने वालों में भूषण हीरालाल कुशवाह ओम शैलेश बिजोरे, ओम महेश साहू, प्रथम बिजोरे, संस्कार अजय गुप्ता, ओम विजय साहू, आकाश बसेरिया, देवेश साहू, सिध्दार्थ गोयल उपस्थित थे.

 

Back to top button