* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.29 – फन लैंड वॉटर पार्क से 7 मोबाइल व 7 हजार रुपए नगद ऐसा कुल 44 हजार रुपए का माल चुराने वाले 2 आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने चुराये हुए 7 मोबाइल में से 4 मोबाइल ओएलएक्स साईड पर बेच डाले. पुलिस ने आरोपियों से 7 में से 3 मोबाइल जब्त कर लालखडी निवासी 18 वर्षीय आरिफ खान आबिद खान व सुफियान नगर निवासी 18 वर्षीय सोहेल यासिन कामदार नामक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी अनुसार चांदणी चौक निवासी 19 वर्षीय दानिश खान अनिस खान यह अपने 6 दोस्तों के साथ पोहरा मार्ग पर स्थित फन एण्ड वॉटर पार्क में स्विमिंग के लिए गया था. 29 जून की दोपहर 1 बजे की यह घटना है. सभी दोस्तों ने उनके साथ मोबाइल जिसकी कीमत 37 हजार रुपए हैं व 7 हजार रुपए नगद एक कॉलेज बैग में रखकर सभी दोस्त स्विमिंग के लिए टैंक में उतरे, लेकिन थोडी देर के बाद टैंक से बाहर आने पर उन्हें उनके मोबाइल व नगद नदारद दिखे. जिस पर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने इस मामले में बारिकी से जांच कर मोबाइल चोरों को ढूंढ निकाला. जांच में पता चला कि, आरोपियों ने जो 7 मोबाइल चुराये थे, उनमें से 3 मोबाइल उन्होंने ओएलएक्स वेबसाइट पर बेच डाले है. यह बेचे हुए मोबाइल जब्त करने की प्रक्रिया पुलिस में शुरु कर दी है.