अमरावती/दि.9- अमरावती निवासी एक परिवार महान स्थित काटेपूर्णा बांध देखने में व्यस्त था. इसी बीच बांध के बाजु में खड़ी उनकी कार में से अज्ञात चोरों ने गहनों की पर्स पार की. 8 जनवरी की दोपहर हुई इस घटना के मामले में बार्शिटाकली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती के एक परिवार जीन में एक पुरूष, एक लड़का और तीन महिलाएं एमएच 27-एआर-0217 क्रमांक की कार से महान मे पैर पर आयुर्वेदिक इलाज के लिए आए थे. वहां से वे अकोला की ओर जाने के पहले काटेपूर्णा बांध देखने के लिए गए. काटेपूर्णा बांध की दिवार पर कार ले जाने से प्रतिबंध लगाया हुआ है लिहाजा उन्होंने अपनी कार बांध की दिवार से कुछ दूरी पर रखी और वे सब पैदल ही बांध देखने चले गए. इधर कार के पास कोई न होने का मौका पाकर अज्ञात चोरों ने कार के चारों पहियों की हवा निकाल दी और शिशे तोड़कर कार में रखी हुई पर्स लेकर भाग गए. इस पर्स में लगभग एक लाख के गहने रखे हुए थे. यह परिवार जब कार के पास लौटा तो घटना उजागर हुई. चूंकि घटनास्थल बार्शिटाकली पुलिस थाने में आता है लिहाजा इस मामले में बार्शिटाकली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. जिस पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379, 427 के अनुसार अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.