अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में राकांपा शरद पवार गुट की ताकत बढी है

कम से कम दो विधायक चुनकर लायेंगे

* राकांपा नेता अनिल देशमुख ने जताया भरोसा
अमरावती/ दि. 26-लोकसभा चुनाव के बाद अमरावती जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की ताकत बढी है. इसी ताकत के भरोसे महाविकास आघाडी के अन्य सहयोगी दलों की मदद से राकांपा के कम से कम दो विधायक चुनकर लायेंगे. उस दृष्टि से कार्यकर्ता अभी से काम में जुटे ऐसा आवाहन पूर्व गृहमंत्री तथा राकांपा शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा. वे आगामी विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर जिला निरीक्षक तथा पूर्व मंत्री रमेश बंग की प्रमुख उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने जिला अंतर्गत आनेवाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की और पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
इस अवसर पर सभी उपस्थित नेताओं ने हर हाल में जिले में राकांपा शरद पवार गुट के दो विधायको को विधानसभा में भेजने का निश्चय किया. बैठक में राकांपा जिला अध्यक्ष प्रदीप राउत, शहराध्यक्ष हेमंत देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश रॉय, महिला आघाडी जिलाध्यक्षा संगीता ठाकरे,राकांपा सेवादल जिलाध्यक्ष किशोर बरडे, सामाजिक न्याय विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कीर्तिकार, ओबीसी सेवादल जिलाध्यक्ष रवि पडोले, कृषि पदवीधर जिलाध्यक्ष विशाल बोरखडे, अमोल गोहाड, प्रताप भुयार, एड. संजय भोंडे, अनिल गावंडे, डॉ. अलका काले, कल्पना बुरंगे, ललिता बेठेकर,मनोज अर्मल, प्रकाश बोंडे, डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, शरद देवरणकर, रोशन कडू, वहिद खान, असलम मंजूरी, राजा कुकडे, राजेंद्र बहुरूपी, प्रदीप यावले, प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, बाबूभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल, योगेश धर्माले, बालासाहेब खडके, सल्लूभाई, एड. धनंजय टोपे, प्रा. किशोर अब्रुक, मोहन मडगे, डॉ. सिकंदर मनोहरे, प्रवीण धोंडे, प्रा.् अनिल उगले, मो.् साजिद, अमित सोनारे, अजय लेंढे, अफसर बेग, एजाज अली सहित राकांपा के तहसील, शहराध्यक्ष तथा पदाधिकारी व विविध आघाडियों े अध्यक्ष बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button